दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब को टीवी वर्ल्ड की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी माना जाता है. कपल की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. बिग बॉस 12 में भी उनका रियल लव देखने को मिला था.
अब दीपिका ने पति शोएब का शुक्रिया अदा करते हुए उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. पति संग अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- मेरी जिंदगी को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए मैं बस तुम्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं.
''कभी तो मुझे लगता है कि कही ये सपना तो नहीं. फिल्मी लाइन है पर ऐसा लगता है मुझे. नकारात्मकता से भरी दुनिया में ऐसी शांति भरी खूबसूरत जिंदगी जीना सपने की ही तरह है.''
''लेकिन तुम सब कुछ धैर्य रखते हुए संभाल लेते हो. और हर कदम पर मुझे भी ऐसा करना सिखाते हो. तुम मेरी दुनिया हो, मेरी जिंदगी, तुम हो तो हम हैं, तुमसे ही हम हैं.''
दीपिका की इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. दोनों के प्यार की लोग दुहाई दे रहे हैं. साथ ही उनके हमेशा खुश रहने की दुआ भी कर रहे हैं.
दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साथ में शेयर करते हैं और एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते हैं. एक-दूजे के लिए उनका प्यार हर तस्वीर में साफ तौर पर दिखता है.
दीपिका और शोएब दोनों ही अपने प्यार को दुनिया के सामने एक्सप्रेस करने से नहीं हिचकिचाते. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगते हैं. तभी तो उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री के फैंस भी दीवाने हैं.
बिग बॉस 12 में जब दीपिका ने पार्टिसिपेट किया था. तब वे कई मौकों पर पति शोएब का जिक्र करती थीं. फैमिली वीक में शोएब और दीपिका के प्यार का पूरा देश गवाह बना था. लंबे समय बाद शोएब को देख दीपिका काफी इमोशनल हो गई थीं.