scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS

'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 1/7
सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' छोड़ने के बाद टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मेकओवर लिया है. दृष्टि ने अपने हेयरस्टाइल और लुक में बदलाव किया है. उनका यही मेकओवर और ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में बना हुआ है. इन दिनों दृष्टि ने डेली शोप से ब्रेक ले रखा है.
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 2/7
आजकल दृष्टि अपने फ्रेंड्स और फैमिली संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर दृष्टि अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 3/7
फैंस को एक्ट्रेस का मेकओवर काफी इंप्रेस कर रहा है. फोटो में दृष्टि धामी हॉल्टर नेक टॉप और डेनिम हॉट पैंट्स में नजर आ रही हैं. उनका न्यू हेयरकट एक्ट्रेस के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है.
Advertisement
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 4/7
दृष्टि धामी ने अपना करियर म्यूजिक वीडियो से शुरू किया था. जिसका नाम 'सैय्या दिल में आना रे' था. इसके बाद दृष्टि ने टीवी पर एक्टिंग की शुरुआत की. दृष्टि ने कम ही समय में काफी पॉपुलैटिरी हासिल की है. आज वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेसेज की लिस्ट में शुमार हैं.
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 5/7
दृष्टि ने टीवी पर कई डेली शोप में काम किया है. लेकिन उन्हें गीत, मधुबाला, नैना और सिलसिला बदलते रिश्तों का से लोकप्रियता मिली. दृष्टि पिछली बार टीवी शो सिलसिला बदलते शो में नजर आई थी. इसमें उनके रोल का नाम नंदिनी था.

'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 6/7
ये शो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड था. इस शो को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब पॉपुलैरिटी मिली. सिलसिला में दृष्टि की मासूमियत और शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. इसके अलावा उनका स्टनिंग स्टाइल सेंस भी ट्रेंडिंग टॉपिक बना.
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' फेम दृष्टि धामी का ग्लैमरस मेकओवर, PHOTOS
  • 7/7
हालांकि, सिलसिला... में नंदिनी के रोल के लिए दृष्टि धामी को काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन दृष्टि ने बिना किसी की परवाह करते हुए अपने रोल को असरदार तरीके से निभाया. अब फैंस को दृष्टि के दोबारा से टीवी पर वापसी का इंतजार है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement