सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में दरार आने से फैंस काफी निराश हैं. मनमुटाव के बाद सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज पर कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने साफ कहा है कि वे बिग बॉस के बाद शहनाज से संपर्क नहीं रखेंगे.
गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच लड़ाई देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे वार किए. सिद्धार्थ ने शहनाज को बकवास लड़की कहा.
सिद्धार्थ ने शहनाज संग अपनी अटैचमेंट की सिगरेट से तुलना की. सिद्धार्थ ने कहा- तेरे साथ मेरी अटैचमेंट है. ऐसी अटैचमेंट मेरी किसी के साथ नहीं रही है. मेरी जो तेरे साथ अटैचमेंट है वो सिगरेट की तरह है.
सिद्धार्थ ने कहा- मेरा सिगरेट पीने का मन नहीं करता है. मुझे पता है मैं सड़ रहा हूं, वो मुझे दिक्कत दे रही है. लेकिन तब भी वो चीज मैं कर रहा हूं.
सिद्धार्थ ने शहनाज को कहा कि मैं कभी नहीं चाहूंगा कि तू ठीक ना रहे, किसी परेशानी में आए. मेरा ये सच है तेरे लिए, जिसे मैं छुपा नहीं सकता.
सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा कि वे जिंदगी में कभी उनसे कभी नफरत नहीं करेंगे लेकिन उनके टच में भी नहीं रहेंगे. सिद्धार्थ ने इसकी वजह शहनाज का मनमर्जी करना बताया.
इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में सिद्धार्थ ने आरती सिंह को सुरक्षित किया था. इस बात से शहनाज गिल काफी हर्ट हुई थीं. वे रोई भी थीं.
सिद्धार्थ से नाराज होने की वजह से शहनाज गिल असीम रियाज और रश्मि देसाई की टीम से कैप्टेंसी टास्क खेल रही हैं. शहनाज का ये रवैया देख सिद्धार्थ अपसेट हैं.
बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ को कहा कि अब से वे शहनाज गिल से बिल्कुल भी बात ना करें. जवाब में सिद्धार्थ ने भी कहा कि वे नहीं करते हैं शहनाज से बात.