बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती-दुश्मनी की सबसे ज्यादा चर्चा रही. दोनों के बीच झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लड़ाई के दौरान दोनों ही भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं. उनकी एक-दूसरे के लिए नफरत दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
शुक्रवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम एक बार फिर से भिड़ेंगे. इस दौरान असीम सिद्धार्थ से बदतमीजी करते दिखेंगे. असीम अपना जूता निकालकर सिद्धार्थ को दिखाते हैं और उसे चाटने को कहते हैं.
कैसा शुरू हुआ पूरा विवाद?
दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से 2 ऐसे घरवालों के नाम बताने को कहा जो टाक्स रद्द कराने के सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. इसके बाद सभी एक-दूसरे पर कमेंट करने लगे.
असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. इससे सिद्धार्थ चिढ़ गए. वो असीम के सामने खड़े हो जाते हैं और कहते हैं खुश.
फिर असीम अपना जूता निकालकर सिद्धार्थ को दिखाते हुए कहते हैं- ''चाट ले इसको''. असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई का ड्रामा फिर से शरू हुआ.
असीम ने सिद्धार्थ को जूता दिखाते हुए कहा कि जुबान निकाल फिर मुंह पर मारता हूं. सिद्धार्थ असीम को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि उनके जैसे इंसान के मुंह मत लगना.
असीम सिद्धार्थ पर काफी गुस्सा होते हैं और उन्हें गटर बुलाते हैं. असीम और सिद्धार्थ की बीते एपिसोड में भी गहमागहमी हुई.
सिद्धार्थ ने असीम को रोंदू, रोतडू और नल्ला कहकर बुलाया. इससे असीम काफी चिढ़ जाते हैं. वे अपना आपा खो बैठते हैं.
इस हफ्ते असीम और सिद्धार्थ के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. सिद्धार्थ ने असीम के पिता और भाई को गाली दी. दोनों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
असीम की लगातार पोकिंग से सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठे थे. उन्होंने कंफेशन रूम में बिग बॉस से कहा कि उन्हें असीम को पीटकर इस शो से निकलना मंजूर है.
PHOTOS: INSTAGRAM