रामानंद सागर के सुपरहिट शो श्री कृष्णा को सालों पहले काफी पसंद किया गया था. लॉकडाउन के दिनों में इस शो का दूरदर्शन पर रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो में स्वप्निल जोशी, सर्वदमन डी बनर्जी के अलावा विलास राज ने भी अहम किरदार निभाया था.
शो में वे कंस मामा के रोल में नजर आए थे. श्री कृष्णा में कंस के रोल ने उन्हें घर घर में पॉपुलैरिटी दिलाई. जिस तरह रामायण में अरविंद त्रिवदी ने अपने किरदार को जीवंत किया. उसी तरह कंस के रोल में विलास राज ने अपनी दमदार अदाकारी का नमूना पेश किया.
हालांकि अब जब शो का री-रन चलाया जा रहा है, तो विलास राज इस पल के गवाह नहीं बन पाए. क्योंकि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका देहांत हो चुका है.
इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने दी थी. स्वप्निल ने ये भी बताया था कि रामायण में कुश का रोल उन्हें विलास राज की बदौलत ही मिला था.
बात करें विलास राज की तो उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में लवणासुर का रोल किया था. इस रोल की वजह से भी वे काफी फेमस हुए थे.
स्वप्निल ने बताया था कि उन दिनों विलास राज ने एक प्रोग्राम में शिरकत की थी. तो वहां मौजूद बच्चे विलास राज के पीछे लवणासुर कहकर भागने लगे थे. बच्चों के बीच विलास काफी फेमस थे.
विलास राज ने कई हिंदी और मराठी टीवी शोज में काम किया था. वे विक्रम और बेताल, ब्योमकेश बख्शी, रामायण, अनहोनी, अलिफ लैला, महाबली हनुमान जैसे शोज में दिखे थे.