scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी

न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 1/7
1988 में आई बी आर चोपड़ा की महाभारत ने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. जिस जमाने में ऐसे शोज के सफल होने की कोई गारंटी नहीं ले सकता था, तब बी. आर. चोपड़ा ने महाभारत बनाई भी और कई सितारों के करियर को भी संवार दिया. जिस महाभारत को हर किसी ने इतनी खुशी से देखा, उस शो में कई ऐसे जाने-माने नाम भी थे जिन्होंने उस समय महाभारत से ही अपना टीवी डेब्यू किया था. ना कोई जानता था और ना ही बनी थी कोई पहचान, लेकिन महाभारत ने हमेशा के लिए बदल दी इन सितारों की जिंदगी.
न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 2/7
राज बब्बर

राज बब्बर ने महाभारत में राजा भरत का किरदार निभाया था. उनका रोल छोटा जरूर था लेकिन महाभारत की नींव उन्हीं के किरदार द्वारा रखी गई थी. वैसे ऐसा नहीं था कि राज बब्बर को उस समय कोई नहीं जानता था. लेकिन महाभारत वो पहला सीरियल था जिसमें उन्होंने काम किया था. राज बब्बर के बी आर चोपड़ा के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं. उन्होंने बी आर चोपड़ा की फिल्म इंसाफ का तराजू से डेब्यू किया था. उन्होंने उनके साथ निकाह, आज की आवाज, किरायदार जैसी फिल्मों में काम किया था.
न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 3/7
वर्षा उसगांवकर

महाभारत में राजकु्मारी उत्तरा के रूप वर्षा उसगांवकर ने बेहतरीन काम किया था. वर्षा उसगांवकर ने मराठी सिनेमा में तो काफी काम किया लेकिन टीवी पर उन्हें बी आर चोपड़ा की महाभारत से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने दूध का कर्ज, दोस्ती, तिरंगा जैसी फिल्मों में काम किया.
Advertisement
न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 4/7
देबाश्री रॉय

महाभारत में सत्यवती का किरदार तो कोई भूल ही नहीं सकता. उस जमाने में इस किरदार को टीवी पर जीवित किया था Debarshree Roy ने जिन्होंने महाभारत के जरिए अपना डेब्यू किया था. राज बब्बर की ही तरह Debarshree Roy भी फिल्मों में लगातार एक्टिव रही थीं. उन्होंने 36 Chowrangee lane जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म में काम किया था.

न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 5/7
नाजनीन

नाजनीन ने बी आर चोपड़ा की महाभारत में कुंती का किरदार अदा किया था. ये शो उनके टीवी में डेब्यू करने का माध्यम बना था. नाजनीन ने कुंती के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने महाभारत के अलावा फिल्मों में भी छाप छोड़ी थी. महाभारत से पहले नाजनीन अपने बोल्ड लुक के लिए काफी जानी जाती थीं. उन्होंने कोरा कागाज, चलते चलते, एक दूजे के लिए जैसी फिल्मों में काम किया था.
न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 6/7
रोमा माणेक

गुजराती एक्ट्रेस रोमा माणेक ने भी महाभारत के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था. वो महाभारत में रानी माद्री बनी थीं जो नकुल और सहदेव की मां थीं. महाभारत के बाद रोमा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें जैसी सफलता महाभारत में मिली, वैसी किसी और काम से मिलती नहीं दिखी.
न कोई जानता था, न बनी पहचान, महाभारत ने बदली इन एक्टर्स की जिंदगी
  • 7/7
डब्बू मलिक

अनु मलिक के भाई और अरमान और अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी बी आर चोपड़ा की महाभारत का अहम हिस्सा रहे थे. महाभारत में युवा भीष्म पितामाह के रूप में डब्बू मलिक ने एक्टिंग की थी. उनका रोल छोटा जरूर था लेकिन असरदार रहा. डब्बू मलिक ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. डब्बू ने बाजीगर, तिरंगा, बेटा हो तो ऐसा जैसी फिल्मों में काम किया था.
Advertisement
Advertisement