एक्ट्रेस शहनाज गिल हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर हर पोस्ट ट्रेंड करती है और वायरल रहती है. लेकिन फिर भी हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि शहनाज गिल अपनी पोस्ट के साथ इंग्लिश में कैप्शन कैसे लिखती हैं.
शहनाज गिल अंग्रेजी में कुछ खास अच्छी नहीं हैं. जब उन्होंने बिग बॉस में शिरकत की थी, तभी इस बात का खुलासा हो गया था कि शहनाज का अंग्रेजी में हाथ तंग है. इसके चलते कई बार शो में उनका मजाक भी बनाया जाता था.
लेकिन इस लॉकडाउन में शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं. वो इंग्लिश में दनादन कैप्शन लिख रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतनी जल्दी शहनाज गिल की अंग्रेजी बढ़िया कैसे हो गई.
अब जिस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था, शहनाज गिल ने खुद ही आगे आकर बड़ा खुलासा किया है. शहनाज एक पोस्ट को शेयर कर लिखती हैं- सभी पूछते हैं कि मुझे इंग्लिश नहीं आती लेकिन मेरे स्टैट्स सारे इंग्लिश में होते हैं. अब जो भी मेरे दिमाग में होता है मैं वो अपनी मैनेजमेंट टीम को बता देती हूं और वो इंग्लिश में पोस्ट कर देते हैं.
शहनाज गिल का ये खुलासा हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. अब वैसे तो ये ऐसी बाते होती हैं जो शायद ही किसी के साथ शेयर करे लेकिन क्योंकि शहनाज काफी बिंदास रहती हैं, ऐसे में उन्होंने फैन्स के बीच ये बड़ा खुलासा भी कर दिया है.
बता दें कि शहनाज गिल हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला संग म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आई थीं. उस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और सभी ने उनकी सिद्धार्थ शुक्ला संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था.
(INSTAGRAM)