scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट

कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 1/9
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म में बिग बी ने एक खड़ूस बूढ़े मकान मालिक का किरदार निभाया है. बड़ी सी नाक, सिर पर गमझा, लंबी दाढ़ी और ढीले कुर्ते में अमिताभ का लुक सबका अटेंशन लेता है. इस फिल्म में अमिताभ के लुक की काफी तारीफ हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इससे पहले भी अमिताभ कई बार अपने लुक में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं. आइए जानते हैं अमिताभ की उन फिल्मों के बारे में.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 2/9
फिल्म पा में अमिताभ बच्चन ने अपने रियल लाइफ बेटे अभिषेक बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जो एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर प्रोजेरिया से ग्रसित है. अमिताभ के इस लुक की काफी तारीफ हुई थी.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 3/9
फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी में अमिताभ बच्चन ने एक ऋषि की भूमिका निभाई थी. चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक ने ही सभी का अटेंशन ले लिया था. फिल्म से उनका ये लुक काफी पसंद किया गया था.
Advertisement
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 4/9
अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ ने एक पठान का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक काफी पसंद किया गया था. फिल्म में श्रीदेवी ने अमिताभ के अपोजिट काम किया था.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 5/9
साल 1991 में रिलीज हुई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म अजूबा. इस फिल्म में अमिताभ ने सुपरहीरो जैसा लुक लिया था जिसे काफी पसंद किया गया. फिल्म का निर्देशन शशि कपूर ने किया था.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 6/9
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म शहंशाह को अमिताभ की पहली सुपरहीरो जैसी भूमिका माना जाता है. फिल्म में बिग बी का डबल रोल था और इसमें उनका सुपरहीरो वाला किरदार आज भी बहुत पसंद किया जाता है.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 7/9
ऋषि कपूर के साथ आई अमिताभ की फिल्म 102 नॉट आउट में उन्होंने 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो बहुत जिंदादिल होकर अपनी जिंदगी जीता है. फिल्म में उनका ये लुक बहुत लोकप्रिय हुआ था.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 8/9
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास जादू नहीं दिखा सकी लेकिन इसमें अमिताभ का लुक खूब पसंद किया गया. फिल्म में उनका आउटफिट इतना भारी था कि शूटिंग के दौरान कई बार अमिताभ की तबीयत बिगड़ गई थी.
कभी बने शहंशाह तो कभी पा, हर किरदार में अमिताभ बच्चन ने फैंस को किया नॉटआउट
  • 9/9
फिल्म झूम बराबर झूम में अमिताभ ने किसी रॉकस्टार सा लुक लिया था. सिर पर टोपी लगाए और लंबे बालों व फ्रेंच कट वाला अमिताभ का ये लुक काफी चर्चा में रहा था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement