1951 में आई राजकपूर की एक दूसरी फिल्म 'आवारा' में भी शशि ने चाइल्ड
आर्टिस्ट के रूप में काम किया. शशि कपूर को लीजेंड माना जाता है. उन्होंने
करीब 40 से ज्यादा सालों तक अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के रूप में काम
किया.
आकर्षक व्यक्तित्व वाले शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था.
बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन शशि स्कूल में नाटकों में हिस्सा लेना चाहते
थे. उनकी यह इच्छा वहां तो कभी पूरी नहीं हुई, लेकिन उन्हें यह मौका अपने
पिता के 'पृथ्वी थियेटर्स' में मिला. फोटो में शशि कपूर अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी संजना और बेटे करण व कुणाल के साथ.
शशि ने एक्टिंग में अपना करियर 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक 'शकुंतला' से शुरू किया था. शशि ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. फोटो में अपने भाई राज कपूर और शम्मी कपूर के साथ शशि कपूर.
शशि ने साल 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी. दोनों 1956 में
कोलकाता में मिले थे. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और
20 साल की उम्र में ही उन्होंने खुद से तीन साल बड़ी जेनिफर से शादी कर ली. फोटो में अपने बच्चों के साथ शशि.