बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं. गौरी संग उनकी लव लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. गौरी को पहली नजर में ही शाहरुख को उनसे प्यार हो गया था. आज भी उनके बीच वैसा ही प्यार बरकरार है. 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं गौरी संग शाहरुख की लव लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
2/8
कम लोग ये बात जानते हैं कि शाहरुख खान जब 18 साल के थे तब गौरी के
प्यार में पड़े थे. ऐसी भी खबरें हैं कि कपल की फर्स्ट डेट दिल्ली में हुई
थी. अनुपमा चोपड़ा की किताब King of Bollywood: Shah Rukh Khan and The
Seductive World of Indian Cinema में लिखा है कि शाहरुख और गोरी की फर्स्ट
डेट मुश्किल से पांच मिनट तक चली थी.
3/8
इस फिल्मी लव स्टोरी की
शुरुआत एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी. बाद में शाहरुख ने किसी
तरह गौरी के घर का नंबर निकाला और फिर बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू
हुआ.
Advertisement
4/8
शाहरुख गौरी से इतना प्यार करते थे कि उन्हें ढूंढने के लिए सड़कों और स्टेशनों पर भी सोए हैं.
5/8
रिपोर्ट्स
के मुताबिक, एक बार गौरी शाहरुख को बिना बताए मुंबई आ गई थीं. तब शाहरुख को
एहसास हुआ कि वो गौरी के बिना नहीं रह सकते. शाहरुख ने ये बात अपनी मां को
बताई. शाहरुख की मां ने उन्हें 10 हजार रुपये दिए और कहा कि उसे ढूंढ लाओ.
6/8
शाहरुख गौरी को ढूंढने के लिए मुंबई आए और गौरी उन्हें मिल भी गई
थीं. शाहरुख और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई. VOGUE की खबर
के मुताबिक, शाहरुख ने अपनी शादी के दिन 1992 में आई "राजू बन गया
जैंटलमैन" के सेट से उधार लेकर सूट पहना था.
7/8
कपल के 3 बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम. आर्यन और सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.