मां, दो बहन और एक भाई के साथ बॉलीवुड की एक हीरोइन पिछले करीब एक साल से गायब है.
जनवरी में ही एक रोज़ अचानक पूरा परिवार गायब हो गया. शुरू में हरेक को यही लगा कि शायद ये लोग कहीं घूमने गए हैं. फिर वक्त बीतता गया पर लैला या उसका परिवार वापस नहीं लौटा.
लैला और उसके परिवार को आखीरी बार इसी साल जनवरी में ओशीवारा की इसी सनसाइन सोसाइटी वाले घर में देखा गया था.
लैला का मुंबई के बाहर नासिक रोड पर इगतपुरी में अपना बंगला भी है.
मुंबई के ओशीवारा की सनसाइन सोसाइटी जहां लैला खान अपनी मां सेलिना खान, दो बहनें ज़ारा और रेशमा और भाई इमरान के साथ रहती थी.
लैला खान उसके परिवार के इन चार सदस्यों की गुमशुदगी जितनी हैरतअंगेज है, उतनी ही रहस्यों से भरी हुई.
लैला की खोज की शुरूआत किसी और से नहीं बल्कि खुद लैला के पिता से की जा रही है. तो क्या पूरे परिवार को गायब करने के पीछे खुद लैला के पिता हैं?
गुमशुदगी के 11 महीने बाद आखिरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई की ओशीवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लैला की खोज शुरू कर दी है.
अभी तक लैला के ना के जिंदा होने की कोई खबर है और ना ही अब तक उनकी लाश मिली है.
गाड़ी मुंबई से सैकड़ों मील दूर जम्मू में लावारिस मिलती है. पर ना लैला का पता है, ना उसके परविर का.
11 महीने से पूरे परिवार का मोबाइल बंद है. हीरोइन का घर और घर का सारा सामान किसी ने जला दिया है.
यकीन मानिए हाल के वक्त की ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी मिस्ट्री है. एक हीरोइन अपने पूरे परिवार के साथ 11 महीने से गायब है.
लैला की गाड़ी तो मिल गई लेकिन ना तो वो मिली, ना ही उसकी मां और तीन भाई-बहन.
मुंबई से कश्मीर और फिर कश्मीर से जम्मू तक ये गाड़ी कैसे पहुंची? जम्मू में ये गाड़ी कहां लावारिस खड़ी थी?
लैला आखिरी बार कश्मीर में दिखी थी. जबकि उसकी स्कॉर्पिया गाड़ी जम्मू में मिलती है.
एक साथ एक ही परिवार के पांच लोग गायब हो जाएं और साल भर तक उनका पता ना चले तो फिर कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है.
मुंबई के अपार्टमंट में लैला खान और उसके परिवार को आखिरी बार देखा गया था.