टीवी एक्ट्रेस सारा खान की बहन आयरा ने गलती से सारा का एक बाथटब वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर दिया. इस वीडियो को जल्द डिलीट भी कर दिया गया. लेकिन थोड़ी ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया.
वायरल हुए वीडियो के बारे में सारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रही हूं. बहन के साथ मस्ती करते हुए गलती से उसने ये वीडियो पोस्टकर दिया.
सारा का कहना है कि बाथटब में बहन के साथ होना गलत नहीं है. 'मैं उम्मीद करती हूं कि इससे किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी. ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था.'
सारा ने कहा, 'मेरा परिवार और मेरे फैंस मुझे जानते हैं. उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि मैं कैसी हूं. वो मुझे वीडियो पोस्ट होने से जज नहीं करेंगे. जो भी हुआ वो गलती से हुआ. फिर गलतियां तो इंसान से हो जाती हैं.'
बता दें सारा इन दिनों अपनी बहन आयरा खान के साथ श्रीलंका में किसी इवेंट के लिए मौजूद हैं.
आयरा ने इस ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट
कीं. इसी दौरान गलती से उनसे एक्ट्रेस बहन सारा का बाथटब में नहाते हुए
वीडियो पोस्ट हो गया था.