scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे

हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 1/7
चाहे वो फिल्म नया दिन नई रात के 9 अलग-अलग किरदार हों, चाहे शोले का ठाकुर हो, चाहे कोशिश फिल्म में निभाया गया बेहद संजीदा किरदार, संजीव कुमार ने अपने शानदार अभिनय से सभी किरदारों में जान फूंक दी थी. उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके करियर और उनकी पर्सनल लाइफ की कहानी.
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 2/7
संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई, 1938 को सूरत में हुआ. जिस दौर में एक्टर्स हीरोइनों के साथ रोमांटिक फिल्में करने में बिजी रहते थे. संजीव ने एक्ट‍िंग के करियर में कुछ नया करने की ठानी. संजीव जब मुंबई में थिएटर कर रहे थे तभी उन्होंने 22 साल की उम्र में एक 60 साल के आदमी का किरदार निभाया था.
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 3/7
संजीव के टैलेंट को गुलजार ने अपनी फिल्मों के माध्यम से तराशा. कोशिश, आंधी और मौसम जैसी फिल्मों में संजीव कुमार ने यादगार रोल प्ले किए.
Advertisement
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 4/7

1973 में आई फिल्म कोशिश के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और कंट्रोवर्सी में रही फिल्म आंधी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा फिल्म दस्तक के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला.
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 5/7
इसके अलावा आप की कसम, परिचय, अलाप में अपने छोटे से रोल में भी उन्होंने असरदार काम किया. अंगूर, हीरो और सीता और गीता जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को भी काफी सराहा गया.
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 6/7

लाखों फैंस और एक सफल करियर के बाद भी संजीव कुमार की लाइफ में एक खालीपन हमेशा रहा. संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की. वे ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को पसंद करते थे. उन्हें प्रपोज भी किया. लेकिन हेमा की मां ने इस रिश्ते को खारिज कर दिया था. हेमा के बाद संजीव कुमार की जिंदगी में सुलक्षणा आईं. दोनों रिलेशन में रहे लेकिन कभी शादी नहीं की. कहते हैं सुलक्षणा ने संजीव को शादी के लिए कहा था लेकिन उन्होेंने इंकार कर दिया था.
हेमा, सुलक्षणा से था संजीव कुमार का अफेयर, ताउम्र रहे कुंवारे
  • 7/7

संजीव कुमार दिल की बीमारी के मरीज थे. संजीव 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. बॉलीवुड में उन्होंने कई मुकाम कायम किए और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहे.
Advertisement
Advertisement