scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!

जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 1/10
पिछले दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान और फिल्म एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने मुंबई में शादी की थी. इन दिनों ये कपल अपने हनीमून के लिए मालदीव में है. सागरि‍का अपने इंस्टा अकाउंट पर हनीमून की फोटोज शेयर कर रही हैं. गुरुवार को भी सागरिका ने जहीर खान की एक ऐसी ही फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर फैंस के साथ ही फ्रेंड्स के भी कमेंट आ रहे थे और सबसे मजेदार कमेंट किया टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने. उनका कमेंट जल्द ही सुर्ख़ियों में आ गया.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 2/10
दरअसल, सागरिका ने इंस्टाग्राम पर जहीर की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो समुद्र किनारे डेक में लगे नेट पर आराम कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सागरिका ने लिखा, 'आखिरकार हम लोग हनीमून के लिए मालदीव पहुंच ही गए.' सानिया ने जहीर की इसी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लग रहा है कि ये अकेले ही हनीमून मना रहा है.'
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 3/10
सानिया का ये कमेंट करना था कि लोगों ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. सानिया के इस अंदाज को लोग खूब पंसद कर रहे हैं.
Advertisement
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 4/10
जहीर खान और सागरिका शादी के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कोर्ट मैरिज के बाद मुंबई के ताज होटल में रिस्पेशन पार्टी दी गई थी. 
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 5/10
सागरिका बॉलीवुड एक्‍टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. सागरिका के पिता कागल के राजपरिवार से हैं. सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 6/10
सागरिका से पहले जहीर खान एक्ट्रेस ईशा शरवानी को डेट कर चुके हैं. आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी की खबरें आई थीं लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया. सागरिका से जहीर के अफेयर की खबरें युवराज सिंह की शादी के वक्त कन्फर्म हुई थीं. पिछले साल युवराज और हेजल कीच की शादी में ये कपल साथ पहुंचा था और दोनों की फोटोज वायरल हुईं थी.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 7/10
जहीर और सागरिका कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल करने से पहले लगभग दो साल तक डेट किया था. इस साल मई में जहीर ने सागरिका को प्रपोज किया था.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 8/10
बता दें कि रिस्पेशन पार्टी में सलमान की ऑनस्क्रीन मां का किरदार अदा करने वालीं बीना काक भी इस पार्टी में पहुंची थीं. उनके इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की गईं हैं.
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 9/10
इन तस्वीरों में पार्टी में शामिल हुईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी नजर आ रही हैं. सुष्मिता गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
Advertisement
जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!
  • 10/10
रिस्पेशन पार्टी में जहीर और सागरिका इस रॉयल लुक में बेहद शानदार दिखे.
Advertisement
Advertisement