कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ट्यूबलाइट' सलमान खान के साथ उनकी हैट्रिक फिल्म हैं. सलमान खान स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम लक्ष्मण है. फिल्म में सलमान ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो चीजों को काफी धीरे समझता है. लेकिन वह अपनी सारी कमियों से लड़ता है और अपने खोए हुए भाई को ढूंढता है जो भारत और चीन के बीच युद्ध में गायब हो गया है.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' का मुख्य आर्कषण है चीनी एक्ट्रेस जू जू जो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. बॉलीवुड में यह पहली बार होगा जब कोई फिल्म भारत के साथ चीन में भी रिलीज होगी.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' हॉलीवुड फिल्म 'A Little Boy' से मिलती जुलती है, जिसमें एक छोटा बच्चा दो देशों के बीच हुए युद्ध में अपने खोए हुए पिता को ढूंढने निकलता है.
इससे पहले बॉलीवुड फिल्में '3 इडियट्स', 'पीके', 'बाहुबली', 'हैप्पी न्यू ईयर' भी चीन में रिलीज की गई थीं, लेकिन भारत में रिलीज होने के 6 से 8 महीने में रिलीज होने के बाद. सलमान की यह पहली फिल्म है जो एकसाथ दोनों देशों में रिलीज होगी.
फिल्म ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग सबसे पहले चीनी एक्ट्रेस जूजू और उनके परिवार के लिए रखी जाएगी फिर मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग होगी.
सलमान की फिल्म के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदने के लिए बहुत से मल्टीप्लेकस स्टूडियो काफी बड़ी रकम देने को तैयार हो चुके हैं.
सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
फिल्म ट्यूबलाइट में 3 गाने हैं. हाल ही में इन गानों के राइट्स 20 करोड़ में बिके हैं.