सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और यकीनन उनके फैन्स यह ट्रेलर कई दफा रीप्ले भी कर रहे होंगे. ट्रेलर में
सलमान और फिल्म बाकी स्टार कास्ट बेहद शानदार नजर आ रही है. 1 अक्टूबर को जारी हुए इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पार्टी में सलमान खान, सोनम
कपूर, स्वरा भास्कर शानदार अदांज में नजर आए.
सलमान खान इस ट्रेलर लॉन्च पर हल्के नीले रंग की सिल्क शर्ट में नजर आए. इस फिल्म में सलमान खान प्रेम और विजय नाम का किरदार अदा कर
रहे हैं. 'प्रेम रतन धन पायो' उनके फैन्स के लिए दीवाली का डबल बोनस है, क्योंकि इसमें वह डबल रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनम कपूर रोमांस करती नजर आएंगी. सोनम कपूर पहली बार सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
इस खास इवेंट पर सोनम कपूर ऑफ व्हाइट ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ मांग टीके में नजर आईं. फिल्म में भी सोनम ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आएंगी.
इस खास इवेंट पर सोनम कपूर ऑफ व्हाइट ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ मांग टीके में नजर आईं. फिल्म में भी सोनम ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आएंगी.
'प्रेम रतन धन पायो' को डायरेक्ट करने वाली सूरज बड़जात्या के संग सलमान खान. सलमान खान 16 बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम करने जा
रहे हैं.
पारिवारिक भावनाओं पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और बिग बॉस फेम अरमान कोहली भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
इस ट्रेलर लॉन्च पार्टी में दोनों स्टार्स रॉयल लुक में नजर आए.
'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान प्रेम के किरदार में एक खास पारिवारिक कहानी को बयां करेंगे. फिल्म में सलमान खान प्रेम नाम के सीधे सादे
और लोगों की मदद करने वाले एक नेक इंसान के किरदार में नजर आएंगे. प्रेम को एक राजकुमारी(सोनम कपूर) से प्यार हो जाएगा जिसकी सोच भी प्रेम
जैसी है दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार हो जाएगा लेकिन फिर परिवार में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा कि सब बदल जाएगा.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. अभी ट्रेलर को रिलीज हुए एक दिन हुआ
है और इसे 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस ट्रेलर लॉन्च पार्टी में डिजाइनर अनामिका खन्ना के आउटफिट में नजर आईं सोनम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
12 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बारे में सलमान खान ने ट्वीट कर कहा है यह सबसे बेहतरीन फिल्म है जिसमें सूरज बड़जात्या, मैंने
और राजश्री ने मिलकर बनाया है.
सलमान खान ने इस फिल्म का एक खास डायलॉग भी ट्विटर पर पोस्ट किया है,