बॉलीवुड में फिल्म करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है, लेकिन फिल्म मिलने के बाद अपने स्टारडम को संभालना हर एक्ट्रेस के हाथ में नहीं होता. आज एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करेंगे जिसने सलमान खान के साथ काम किया, लेकिन अपना स्टारडम नहीं संभाल पाईं. हम बात कर रहे हैं आयशा टाकिया की.
आयशा टाकिया ने सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड में काम किया था. आयशा और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था, लेकिन इसके बाद वह किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आईं.
ये तस्वीरें आयशा टाकिया की ही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा टाकिया ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, जिसके रिएक्शन के बाद उनका चेहरा ऐसा हो गया था.
फिल्म से दूर होने के बाद आयशा टाकिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं, लेकिन उनके फैन्स भी उन्हें कई बार नहीं पहचानते हैं.
साल 2009 में सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद आयशा ने समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली थी.
अब आयशा अपने निजी जीवन में ही बिजी हैं. आयशा फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हो गई हैं, लेकिन वह अपने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.
आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में और भी कई हिट फिल्मों में काम किया है. आयशा फिल्म टारजन में भी नजर आई थीं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था.