सैफ अली खान की इन दिनों 12 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म कालाकांडी के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने बातचीत के दौरान करीना और तैमूर और सारा के डेब्यू पर खुलकर बातचीत की.
तैमूर का नाम आते ही सैफ ने कहा कि वह आजकल के बॉम्बे में पले बच्चों के हिसाब से वह बहुत तमीजदार है. उसे आप कहेंगे कि बैठ जाइए तो वह फौरन समझ जाता है.
तैमूर को आदाब, नमस्ते जैसी अदब की चीजें बखूबी करनी आती हैं. बातचीत में सैफ ने यह भी बताया कि नन्हे तैमूर को हम सब टिम कहकर बुलाते हैं.
पिछले दिनों अपनी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में खान फैमिली नजर आई. पति के साथ कैजुअल लुक में नजर आई करीना कपूर खान का अंदाज काफी कूल था. वहीं सैफ भी स्पोर्टी लुक में दिखे.
तैमूर की तस्वीरें पिछले दिनों उनके बर्थडे के दौरान इंटरनेट पर वायरल हुईं थी.
स्विस हॉलीडे पर गए तैमूर की एयरपोर्ट लुक में भी कई तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आई थी.
स्विस हॉलिडे पर सैफ अली खान भी करीना और तैमूर के साथ गए थे लेकिन वह काम के चलते पहले ही इंडिया लौट आए.
सैफ ने सारा के डेब्यू पर कहा कि मैं बहुत कॉशेस हूं. मेरे लिए ये वैसा ही है जैसी मेरी पहली फिल्म आने वाली है.
आमिर खान ने भी हाल ही में सैफ की कालाकांडी मूवी काफी तारीफ की है.