scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा

फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 1/8
ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना का जन्म 27 जुलाई 1977 को हुआ था. वो 41 साल की हो गई हैं. रिंकी ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वो लाइमलाइट से दूर हैं.
फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 2/8
रिंकी का असली नाम रिंकल था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम रिंकी कर लिया. बॉलीवुड में आने से पहले रिंकी इंग्लिश और हिंदी में प्‍ले किया करती थीं.
फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 3/8
रिंकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फैशन डिजाइनिंग करना चाहती थीं.
Advertisement
फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 4/8
उन्होंने अपने चार साल के फिल्मी करियर में करीब 9 फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के साथ रिंकी साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं.
फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 5/8
साल 2003 में रिंकी की मुलाकात इंडस्ट्रलिस्‍ट समीर सरन से हुई थी. फिलहाल रिंकी एक यूथ मैगजीन की ‌एडिटर भी हैं. रिंकी खन्ना अब दो बच्चों की मां भी हैं. खबरों की मानें तो रिंकी अपने पति के साथ लंदन में सेटल हो गई हैं.
फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 6/8
खबरों के मुताबिक, रिंकी बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को छोटे पापा कहती थीं. दरअसल, एक टाइम पर डिंपल और सनी देओल का अफेयर जोरों पर था. डिंपल के घर सनी का खूब आना जाना था और ये तक कहा जाता है कि डिंपल और सनी की शादी भी हो गई थी.

फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 7/8
रिंकी खन्ना का हैलो मैगजीन के लिए करवाया गया शूट भी काफी चर्चा में रहा था. क्योंकि रिंकी लंबे अरसे बाद किसी मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं. इस शूट में वह मां डिंपल कपाड़िया और बहन ट्विंकल के संग नजर आईं.


फिल्मों से दूर हैं ट्विंकल की बहन, सनी देओल को कहती थीं छोटे पापा
  • 8/8
रिंकी फिल्म प्यार में कभी कभी, जिस देश में गंगा रहता हैं, झंकार बीट्स, चमेली में अहम किरदार में नजर आईं थी.

Advertisement
Advertisement