सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस पिछले डेढ़ महीने से तहकीकात कर रही थी. कुछ खास सामने नहीं आया. लेकिन अब जो बात सुशांत के पिता ने पटना पुलिस के सामने रखी है वो पूरे मामले को नया मोड़ देने वाली है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में FIR दर्ज कराई है जिसमें तमाम चौंकाने वाले खुलासे उन्होंने किए हैं. सुशांत के पिता ने बताया है कि रिया उनके बेटे का इस्तेमाल कर रही थीं और उसकी नजर सुशांत के पैसे पर थी.
सुशांत के पिता ने बताया कि रिया धीरे-धीरे उनके बेटे को परिवार से अलग करती जा रही थी. उसने उसका नंबर बदलवा दिया था और उसके उन सभी करीबी लोगों को नौकरी से निकलवा दिया था जो सुशांत के लिए काम किया करते थे.
FIR में लगाए गए आरोपों के मुताबिक सुशांत के पिता ने कहा कि रिया तेजी से ग्रो कर रहे सुशांत के करियर में अड़ंगा डाल रही थी. उसने ये शर्त रख दी थी कि वो सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करेगा जिनमें रिया हीरोइन होगी.
सुशांत के पिता ने बताया कि उन्होंने बताया कि रिया ने सुशांत से कहा था कि अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी की तुम पागल हो.
डाउन टु अर्थ रहने वाला सुशांत केरल जाकर खेती करना चाहता था लेकिन रिया ने उसे ये काम करने की भी इजाजत नहीं दी.
दिनांक 8/6/20 को सुशांत के घर से काफी सामान कैश, जेवरात, लैपटॉप , पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड, उनके पिन नम्बर जिसमें सुशांत के अहम दस्तावेज, ईलाज के सारे कागज लेकर चली गई.
सुशांत के पिता ने FIR में कहा, "जाने के बाद उसने मेरे बेटे सुशांत का फोन नम्बर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया. इसके बाद सुशांत ने मेरी बेटी को फोन किया. सुशांत ने कहा रिया मुझे कहीं फंसा देगी, वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है."
[Image Source: Instagram]