मनोज कुमार
मनोज कुमार वो अभिनेता हैं, जिनका नाम ही देशभक्ति वाली फिल्में करने के कारण भारत कुमार रख दिया गया. उन्होंने बतौर अभिनेता उपकार, पूरब और पश्चिम, शहीद, क्रांति, देशवासी आदि फिल्में कीं. मनोज कुमार कई फिल्मों के निर्माता और लेखक भी रहे. उन्होंने जितनी सिद्दत से देशभक्ति वाली फिल्में कीं, शायद ही किसी और एक्टर ने की होंगी.