'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'शहीद', 'हिमालय की गोद में', 'गुमनाम', 'पत्थर के सनम' , 'उपकार', 'रोटी , कपड़ा और मकान', 'क्रांति' जैसी फिल्मों के लिए आज भी एक्टर डायरेक्टर मनोज कुमार को याद किया जाता है.
मनोज कुमार की साल 2012 में जब फिल्म डायरेक्ट करने की खबरें आईं तो उनसे पूछा गया कि वह इतने लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्शन में लौटे हैं तो क्या उन्हें लंबे समय का नुकसान नहीं झेलना पड़ा? उनका जवाब था, मैं लालची नहीं हूं जहां मेरे साथ के धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे एक्टर्स करीब 300 फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं तो मैंने तो अपने पूरे करियर में महज 35 फिल्में की हैं.
(Image Source: Instagram)