scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म

वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 1/7
भारतीय सिनेमा ने देशभक्ति पर आधारित ढेरों फिल्में बनाई हैं. ऐसे कलाकार भी हुए हैं जिनकी छवि ही देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाने वाले कलाकारों की रही है. लेकिन क्या आप हिंदी सिनेमा के उस कलाकार के बारे में जानते हैं जिसने देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री के कहने पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक फिल्म बनाई थी और उस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हम बात कर रहे हैं मनोज कुमार की. उन्होंने न सिर्फ देशभक्त‍ि से लबरेज अपनी फिल्मों में अभ‍िनय किया, बल्क‍ि इनके निर्माता भी बने.
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 2/7
मनोज कुमार को इसी वजह से 'भारत कुमार' नाम दिया गया. 26 जनवरी पर चलिए जानते हैं कि कैसे उन्हें इतनी बड़ी उपाध‍ि मिली. मनोज कुमार को खुद प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्‍त्री ने 'जय जवान, जय किसान' के नारे पर एक फिल्‍म बनाने के लिए कहा था. ऐसे कलाकार विरले ही इंडस्ट्री में देखने को मिलते हैं.
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 3/7
मनोज कुमार का जन्म हुआ था 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान में. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. मनोज कुमार एबटाबाद (अब पाकिस्तान) में पैदा हुए. देश के बंटवारे के वक्त उनका परिवार भागकर दिल्ली आ गया. फिल्मों के लिए उनकी दीवानगी ऐसी थी कि दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में उनके किरदार मनोज कुमार के नाम पर अपना नाम रख लिया.
Advertisement
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 4/7
भारत को करीबी से जानने के लिए जिनकी फिल्मों की मिसाल दी जाती है उस एक्टर मनोज कुमार के अक्षय कुमार भी फैन हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में प्राउड इंडिया वाले डायलॉग में वह स्क्रीन पर जिक्र करते हैं कि जिन्हें भारत को करीब से जानना है तो वो मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' देख लें.
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 5/7
साल 1965 में मनोज कुमार की रिलीज हुई फिल्म शहीद ने उनके करियर को बुलंदियों पर चढ़ा दिया. ये भी कहा जाता है कि मनोज कुमार की कामयाबी को देखकर राज कपूर को उनसे जलन होने लगी थी. इसी साल (1965) में भारत-पाक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान पर फिल्म बनाने का आग्रह किया.
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 6/7
मनोज कुमार ने इसके बाद 'उपकार' फिल्म बनाई. इसी का नतीजा 1967 में फिल्‍म 'उपकार' के रूप में सामने आया. कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले मनोज कुमार को फिल्म 'उपकार' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. मनोज कुमार की एक बात बहुत खास थी कि उम्र में 80 का पड़ाव पार करने पर भी उनकी फिल्मों के लिए दीवानगी बरकरार है.
वो एक्टर जिसने PM के कहने के बाद बनाई थी देशभक्ति पर फिल्म
  • 7/7
'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'शहीद', 'हिमालय की गोद में', 'गुमनाम', 'पत्थर के सनम' , 'उपकार', 'रोटी , कपड़ा और मकान', 'क्रांति' जैसी फिल्मों के लिए आज भी एक्टर डायरेक्टर मनोज कुमार को याद किया जाता है.

मनोज कुमार की साल 2012 में जब फिल्म डायरेक्ट करने की खबरें आईं तो उनसे पूछा गया कि वह इतने लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्शन में लौटे हैं तो क्या उन्हें लंबे समय का नुकसान नहीं झेलना पड़ा? उनका जवाब था, मैं लालची नहीं हूं जहां मेरे साथ के धर्मेंद्र और श‍शि‍ कपूर जैसे एक्टर्स करीब 300 फिल्मों में अभि‍नय करने के लिए जाने जाते हैं तो मैंने तो अपने पूरे करियर में महज 35 फिल्में की हैं.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement