पिता को देखा, पर महसूस नहीं किया
बेशक रेखा के पिता जैमिनी गणेशन थे, लेकिन उनकी जिंदगी में ये शब्द खालीपन लेकर आया था. एक
चैट शो में रेखा ने अपने पिता के बारे में कहा था, "मैंने उन्हें देखा, लेकिन महसूस नहीं किया. जब लोग फादर शब्द बोलते हें तो मुझे चर्च के फादर
सबसे पहले याद आते हैं. मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मैंने उन्हें बहुत याद किया,
क्योंकि जो रिश्ता कभी था ही नहीं उसकी कमी कैसे महसूस होती."
एक बार सबसे
चौंका देने वाली बात रेखा ने ये कही थी, "मुझे नहीं लगता मेरे पिता ने कभी
मुझे देखा भी. हां मैंने उन्हें देखा है, उनकी फिल्में देखी हैं, लेकिन
रियल लाइफ में कभी महसूस नहीं किया."