सितारों के स्टारडम में शूट्स का शुरुआत से ही अहम रोल रहा है. एक एक्टर का औदा किताना बड़ा है इसका अंदाजा मैगजीन कवर पेज पर छाई उनकी तस्वीर से हो ही जाता है. आज के दौर में कई बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस की तस्वीरें कवर पेज पर उनके बोल्ड, टॉपलेस और ग्लैमरस लुक के लिए सुर्खियों में रहती है. ना सिर्फ आज के दौर की एक्ट्रेस बल्कि 60 से 70 के दशक में भी कई जानी मानी अदाराएं अपने मैगजीन कवर शूट्स के लिए विवादों में रह चुकी हैं. ऐसे कई विवादित मैगजीन कवर पेज हैं जिनके लिए एक्ट्रेस ट्रोल हुईं.
साल 1978 में रेखा ने फिल्म मिरर नाम की मैगजीन के लिए न्यूड पोज में फोटोशूट करवाया था.
1960 के दशक में शर्मिला टैगोर के फिल्मफेयर मैगजीन के लिए इस बोल्ड बिकिनी शूट ने तहलका मचा दिया था.
रेखा और काजोल के सिने ग्लिट्ज के कवर पर छपी ये तस्वीर भी खूब चर्चा में रही. 1996 में जारी हुए इस कवर पेज फोटो के लिए
दोनों एक्ट्रेसएक ही स्वेटर में पोज देती दिखीं थी.
स्टारडस्ट मैगजीन के लिए 1992 में ममता कुलकर्णी ने भी टॉपलेस पोज में फोटो क्लिक करवाई. इस कवर पेज को लेकर जमकर
प्रोटेस्ट हुआ. यहां तक कि एक्ट्रेस पर केस भी दायर किया गया. लंबे समय तक चलने वाले इस केस पर साल 2000 में फैसला सुनाया
गया. इस फैसले के तहत ममता को 15,000 रुपसे का जुर्माना लगाया गया.
साल 2012 में सनी लियोनी ने FHM मैगजीन के कवर पेज के लिए हरे रंग शीर साड़ी में टॉपलेस शूट करवाया.
मल्लिका शेरावत के FHM मैगजीन के कवर पेज पर जारी हुई इस तस्वीर पर भी खूग विवाद हुआ.
Maxim मैगजीन के कवर पर छपी प्रियंका की इस तस्वीर में उनके आर्मपिट को लेकर खूब विवाद छाया रहा.
Elle मैगजीन की कवर गर्ल बनी ऐश्वर्या ने अपनी इस तस्वीर में उनके रंग को कई टोन गोरा करने को लेकर आपत्ति जताई थी.
साल 2016 में Conde Nast Traveller मैगजीन के कवर पर छपी प्रियंका की फोटो ने विवाद का नाम ले दिया था. इस फोटो में
प्रियंका द्वारा पहनी गई टी शर्ट पर प्रिंट की गई लाइन्स पर विवाद हुआ था.
मंदिरा बेदी जब इस मैगजीन के कवर पेज छाईं तो उनके नेवल पर बने टैटू पर खूब बवाल मचा. ये विवाद तस्वीर में मंदिरा की नेवल
पर बुद्धिस्ट सिंबल का टैटू बनवाने को लेकर उठा था.