बिग बॉस में पिछले हफ्ते रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने एक रोमांटिक वीडियो शूट किया था. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने भी सिद्धार्थ-रश्मि की केमिस्ट्री की तारीफ की थी.
वीकेंड के वार में रश्मि-सिद्धार्थ और विशाल आदित्य सिंह-माहिरा शर्मा के रोमांटिक वीडियोज को घरवालों को दिखाया गया. रश्मि-सिद्धार्थ के वीडियो में एक सीन था जहां वे मिरर लिपलॉक सीन करते हैं. अब इस सीन को करने का रश्मि देसाई को पछतावा हो रहा है.
वीडियो में सिद्धार्थ संग मिरर लिपलॉक सीन देख रश्मि काफी टेंशन में नजर आईं. उन्होंने इसे लेकर विशाल आदित्य सिंह से बात की.
विशाल ने रश्मि को समझाया कि अगर उन्हें इतनी परेशानी हो रही है तो ऐसा सीन शूट ही नहीं करना चाहिए था. विशाल ने रश्मि को कहा- आपके साथ यही मुद्दा है कि आप पहले गलती करते हो फिर उस पर पछतावा करते हो.
विशाल की बात से रश्मि देसाई सहमत नजर आईं. रश्मि देसाई ने अपनी गलती मानी. रश्मि ने कहा- मेरी गलती है मुझे वो क्लिप डिलीट करवा देनी चाहिए थी.
इस दौरान रश्मि देसाई की आंखें नम नजर आती हैं. बता दें, वायरल वीडियो में रश्मि-सिद्धार्थ मिरर के आर-पार खड़े थे. जहां उन्होंने रोमांटिक शॉट देते हुए किस किया. लेकिन उनके बीच में मिरर था.
रश्मि चाहे सिद्धार्थ संग अपने वीडियो शूट को लेकर अब परेशान हो रही हों, लेकिन फैंस के लिए स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री देखना ट्रीट की तरह था.
रश्मि-सिद्धार्थ जबसे बिग बॉस में आए हैं अक्सर लड़ते ही रहते हैं. शो के बीच में कभी कभी दर्शकों को ऐसे मूमेंट्स देखने को मिलते हैं, जब वे आपस में प्यार से बात करते हैं.
पिछले एक एपिसोड में सिद्धार्थ और रश्मि को फ्लर्ट करते देखा गया था.
सिद्धार्थ और रश्मि की तीखी नोक झोंक के बीच उनका आंखों में आंखें डालकर
फ्लर्ट करना फैंस ने काफी एंजॉय किया.
अपकमिंग एपिसोड में रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान शो में एंट्री करेंगे. अरहान की एंट्री को सभी घरवालों को नजरअंदाज करना था. शो में आकर अरहान रश्मि को रिंग देते हैं. आरती रश्मि को बधाई देती हैं.
PHOTOS: VOOT