नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर असम तक इस बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. हम आज कुछ ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे जो भारत के नागरिक नहीं हैं, लेकिन वह बॉलीवुड के सफल स्टार्स हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का. अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है. इसलिए उन्हें भारत का नागरिक नहीं कहा जा सकता.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. आपको बता दें कटरीना कैफ ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन वह भारत में काम करती हैं. अच्छी हिंदी नहीं होने के चलते शुरुआत में कटरीना को फिल्मों में काम करने में काफी परेशानी होती थी.
जैकलीन फर्नांडीस आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. जैकलीन कई हिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनके पास भी भारत की नागरिकता नहीं है. वह श्रीलंका की नागरिक हैं.
एवलिन शर्मा का जन्म जर्मनी में हुआ था. एवलिन ने फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में उनके किरदार को कौन भूल सकता है.
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोनी भी कनाडा की नागरिक हैं. फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट नंबर्स दिए हैं और अभी भी वह हिंदी सीख रही हैं.
एली अवराम का जन्म स्वीडन में हुआ था और उनके पास यहां की नागरिकता नहीं हैं. एली अपनी एक्टिंग के साथ लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. एली बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी हैं.