एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे काफी अच्छी दोस्त हैं. अंकिता ने रश्मि संग फन और धमाल से भरी कई तस्वीरें शेयर कर बताया कि वे उनके साथ क्वारनटीन टाइम बिता रही हैं.
मौज मस्ती से भरी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हैं. घर में सिर्फ और सिर्फ एक पगली के साथ क्वारनटीन में समय बिताते हुए.
अंकिता और रश्मि देसाई की इस नाइट पार्टी में काफी धमाल मचा. दोनों ने साथ में कितना एंजॉय किया है ये इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है.
दोनों ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. बता दें, रश्मि देसाई और अंकिता काफी पुरानी दोस्त हैं. उनकी आपस में काफी पटती है.
अंकिता ने रश्मि देसाई को उनकी बिग बॉस जर्नी में काफी सपोर्ट किया था. रश्मि के शो से बाहर आने के बाद दोनों ने मिलकर पार्टी भी की थी.
रश्मि और अंकिता की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. बिग बॉस में रश्मि की देवोलीना भट्टाचार्जी संग भी अच्छी दोस्ती हुई थी. दोनों ने गेम में अक्सर एक दूसरे का साथ दिया था.
जिस तरह रश्मि और अंकिता की ये तस्वीरें वायरल हैं, ठीक ऐसे ही रश्मि की देवोलीना संग कैंडिड फोटोज सामने आई थीं. जिन्हें भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
रश्मि-अंकिता की इन सभी तस्वीरों में एक फोटो बेहद खास है. ये तस्वीर किसी घटना की याद दिलाती है. इस फोटो को देख लगता है कि ये दोनों सहेलियां विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के फ्राई पैन एपिसोड को रीक्रिएट कर रही हैं.
बता दें, बिग बॉस 13 में लड़ाई के दौरान मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से मारा था. दोनों की इस घटना पर कई मीम्स भी बने थे.
बिग बॉस के बाद रश्मि देसाई नागिन 4 में नजर आ रही हैं.रश्मि सुपरनैचुरल शो में शलाका का रोल निभा रही हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM