टीवी एक्टर शिविन नारंग लॉकडाउन में इमरजेंसी शॉपिंग के लिए बाहर निकले. उन्होंने सोशल मीडिया फोटो शेयर करके ये जानकारी दी. फोटो में वो गाड़ी में बेठे दिख रहे हैं.
शिविन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके लिखा- मेरी इमरजेंसी
शॉपिंग: दूध, सब्जी, दवाइयां. #stayhome #fightcoronavirus #beresponsible
#shivinnarang.
बाहर निकलते वक्त शिविन ने सारी सावधानिया बरती. वो मास्क और गल्बस पहने नजर आएं. शिविन की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता
दें कि शिविन नारंग से पहले रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा की रोड़ साइड
तस्वीरें सामने आई थी. जहां वो सब्जी खरीदते नजर आए थे. शिविन के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि वो
इन दिनों रियलिटी शो में दिख रहे हैं.
शिविन रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. शो में वो बेहतरीन तरीके से स्टंट परफॉर्म कर रहे हैं.
इसके
अलावा वो जेनिफर विंगेट के शो बेहर 2 में दिख रहे हैं. शो में शूटिंग के
दौरान उनके साथ हादसा भी हुआ था. लेकिन सौभाग्य से उन्हें ज्यादा चोट नहीं
आई थी.