ईशा देओल की प्रेग्नेंसी पिछले काफी समय से चर्चा में है. वह इन दिनों खूब जोर-शोर से अपने पहले बच्चे को वेलकम करने के लिए तैयारी कर रही हैं. इसी तैयारी का हिस्सा थी आज हुई उनकी गोदभराई. इन तस्वीरों को देखकर लड़कियों को गोद भराई की ड्रेसिंग सेंस के टिप्स तो मिल ही जाएंगे, साथ ही ड्रीम गर्ल और उनकी बेटी के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलेगा.
गोदभराई के लिए ईशा ने रानी पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस लहंगे को नीता लूला ने डिजाइन किया था. वह इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस्कॉन टेंपल के बाहर अपने पति भरत तख्तानी के साथ पोज भी दिए.
ईशा के बेस्ट फ्रेंड शिलार्ना वेज भी प्रेग्नेंट हैं. ईशा ने अपनी
गोद भराई में उनके साथ भी फोटो खिंचवाई.
गोद भराई की रस्म शुरू होने से पहले ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीर शेयर की थी. इस पर उन्होंने लिखा था कि गोद भराई के लिए रेडी. ये सिर्फ गोद भराई की रस्म ही नहीं है. इसी के साथ ईशा एक बार फिर पति भरत के साथ शादी के फेरे भी लेने वाली हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ईशा भरत के साथ
तीन फेरे लेंगी. सिंधी रीति-रिवाजों के अनुसार ऐसा किया जाता है. इसके बाद भगवान कृष्ण के लिए छप्पन भोग का भी आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान ईशा की बहन आहना देओल भी अपने पति वैभव वोहरा और बेटे डेरियन के साथ मौजूद थीं
इससे पहले ईशा ने अपने बेबी बंप की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. ईशा को इस साल के आखिर तक डिलीवरी होगी.