शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है और इस समय वह पूरी तरह से बिजी हैं, फिल्म के प्रमोशन में. अभी हाल ही में दुबई में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद अब शाहरुख और फिल्म की पूरी टीम निकल पड़ी है दिल्ली.
लेकिन कहानी में है थोड़ा ट्विस्ट है. इस बार वह हवाई जहाज से नहीं बल्कि दिल्ली के लिए रवाना हुए है ट्रैन से. जी हां, शाहरुख खान अगस्त क्रांति ट्रैन से दिल्ली पहुंचे हैं.
शाहरुख का बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया और पूरे जोश के साथ शाहरुख खान को बॉम्बे सेंट्रल से अगस्त क्रांति ट्रैन में बिठाया गया. शाहरुख अपनी पूरी टीम के साथ यहां बॉम्बे सेंट्रल पहुंचे और बहुत ही शाही अंदाज के साथ उनका यहां स्वागत किया गया.
शाहरुख ने कई फिल्मों में किए ट्रैन सिक्वेंस से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. जैसा उनकी पहले की गई फिल्मों में से दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, रा-वन, चेन्नई एक्सप्रेस, इन फिल्मों में ट्रैन के दृश्यों से फैन्स को एंटरटेन किया है और अब यही सिलसिला 'रईस' फिल्म के लिए भी शाहरुख ने चालू रखा.
शाहरुख की पूरी टीम ने इस सफर की अच्छे से तयारी की है और यह सफर वह काफी यादगार बनाने वाले है.
चूकीं फिल्म 'रईस' में शाहरुख एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी जड़ो से जुड़ा हुआ है, इसलिए ट्रेन से जाना भी फिल्म की एक तरह से प्रमोशन है. क्योंकि भारतीय रेल हमारे देश में हर रोज हजारों लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है.
इस तरह शाहरुख आम जनता से अपना कनेक्शन बना पाएंगे. हमारे देश की जनता का ट्रेन के साथ एक खासा लगाव और कनेक्शन है.
फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी इस सफर में किंग खान के साथ गए हैं.
इस साल शाहरुख इस इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करेंगे और हमारे सुपरस्टार ने अपने शुरुआती करियर में ट्रेन से सफर किया होगा.
पहली बार दिल्ली से मुम्बई भी वह ट्रैन से ही आये थे तो यह उनके लिए भी बहुत खास सफर रहा.
अपनी पुरानी यादों को ताजा करते नजर आए शाहरुख खान को देखने के लिए बेतहाशा भीड़ जमा हुई.
मुम्बई सेंट्रल से शाम 5 बजे 'अगस्त क्रांति' ट्रेन रवाना हुई और ये सुबह 10:55 पर हजरत निज़ाम्मुद्दीन पहुंची.