प्रियंका चोपड़ा, एक ऐसा नाम जो बरेली से बॉलीवुड का सफर करने के बाद आज हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुका है. प्रियंका के पूरे सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. प्राइवेट जिंदगी जीने वाली पीसी के इस सफर के बारे में हाल ही में रिलीज हुए किताब 'प्रियंका चोपड़ा: द डार्क हॉर्स' में लिखा गया है. इस किताब को जर्नलिस्ट भारती प्रधान ने लिखा है.
किताब के मुताबिक बॉलीवुड में डेब्यू से पहले प्रियंका के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट चले गए थे. सबसे पहले प्रियंका को बॉबी देओल के अपोजिट फिल्म का ऑफर मिला था. इस फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे और विजय गलानी प्रोड्यूस कर रहे थे.
फिल्म के मुर्हूत पर प्रियंका के पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने विजय गलानी से प्रियंका से मेकअप रूम में मिलने की रिक्वेस्ट की. इस मीटिंग की वजह थी प्रियंका की नाक की सर्जरी. प्रियंका ने लंदन जाकर अपने नाक की सर्जरी कराई थी, लेकिन सर्जरी में थोड़ी गड़बड़ी होने की वजह से नोज का टॉप प्वाइंट खराब हो गया था. विजय गलानी ने किताब में खुलासा किया, मैं मेकअप रूम में प्रियंका को देखकर हैरान रह गया था.
उन्होंने इस बारे में प्रियंका से सवाल किया तो एक्ट्रेस ने एक महीने का समय मांगा. लेकिन एक महीने बाद भी प्रियंका की नाक ठीक नहीं हो सकी. एक्ट्रेस के लुक से बॉबी देओल भी अपसेट दिखे. आखिरकार इस फिल्म को बीच में बंद कर दिया गया.
किताब में दिए मेकअप आर्टिस्ट के बयान के मुताबिक सर्जरी की वजह से प्रियंका सात से आठ महीनों के लिए गायब हो गईं. इसके बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी हीरो फिल्म से प्रियंका को हटाने का प्लान बना लिया. लेकिन उनके मैनेजर की रिक्वेस्ट के बाद प्रियंका को हीरो में एक रोल दिया गया.
अनिल शर्मा ने बताया कि प्रियंका को साइन करने के बाद मैं कुछ हफ्तों के लिए अमेरिका और कनाडा चला गया. लेकिन लौटने के बाद मुझे पता चला कि प्रियंका ने लिप सर्जरी कराई है क्योंकि वो जूलिया रॉबर्ट की तरह लिप करना चाहती थी. मैंने प्रियंका की नई तस्वीरें देखीं तो दंग रह गया.
अनिल उस वक्त को याद करते हुए बताते हैं कि मैंने फौरन प्रियंका को मिलने बुलाया, वो मां के साथ मिलने आईं. उसे देखकर मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया. फिर प्रियंका ने बताया कि लिप सर्जरी को 6-7 महीने ठीक होने में लग जाएंगे. इस बीच कई फिल्मों से मुझे हटाया गया है. अब मैं मां के साथ बरेली वापस जा रही हूं.
प्रियंका की वापसी के प्लान ने मुझे इमोशनल कर दिया. मैंने कहा कि तुम वापस नहीं जाओगी, मैं तुम्हारा स्क्रीन टेस्ट करूंगा. प्रियंका के लुक को ठीक करने के लिए मेकअप मैन को बुलाया गया और हीरो में शॉर्ट हेयर के साथ प्रियंका के रोल को फाइनल किया गया.