scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल

MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल
  • 1/5
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर मेट गाला इवेंट में शिरकत की. अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए इस सालाना इवेंट में पिछले साल भी प्रियंका शामिल हुई थीं. इस साल इवेंट की थीम "Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination" रखी गई थी.
MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल
  • 2/5
प्रियंका क्रिमसन वेलवेट गाउन पहनकर कार्यक्रम में आईं. उनकी ड्रेस रॉल्फ लॉरेन क्लोदिंग कंपनी द्वारा डिजाइन की गई थी और इसके ऊपर उन्होंने आकर्षक ज्वैलरी वाला हुड पहना था. प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. "बेवॉच गर्ल" ने साल 2017 में इसी कार्यक्रम में ट्रेंच कोट पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं.
MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल
  • 3/5
मेट गाला इवेंट न्यूयॉर्क शहर में स्थित "मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट" के "कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट" के लिए फंड जमा करने के लिए कराया जाता है. प्रियंका पिछली बार जब ट्रेंच कोट पहनकर इस इवेंट में पहुंची थीं तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.  इस बार भी टि्वटर पर कई लोग उनके इस आउटफिट को लेकर मजाक बना रहे हैं.
Advertisement
MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल
  • 4/5
प्रियंका इन दिनों अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रही हैं. जहां तक उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात है तो वह जल्द ही फिल्म "भारत" में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी.
MET GALA: अपने पहनावे पर ट्रोल हुईं प्रियंका, तस्‍वीरें वायरल
  • 5/5
प्रियंका ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म "बेवॉच" में निगेटिव रोल प्ले किया था, लेकिन साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत में कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी.
Advertisement
Advertisement