बताते चले, प्रिया भतीजा की डीजे कवलजीत के साथ दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में जतिन शाह से शादी की थी. लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए थे. फिर 2016 में एक दोस्त के जरिए प्रिया और कवलजीत एक दूसरे के करीब आए और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी.
(PHOTO-INSTAGRAM)