scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप

दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 1/6
टीवी एक्ट्रेस प्रिया भतीजा बहुत जल्द अपने पति डीजे कवलजीत से अलग होने वाली हैं. वो इसी साल जून तक कवलजीत से तलाक ले लेंगी. डायन फेम एक्ट्रेस लंबे समय से अपने पति कवलजीत से अलग रह रही थीं. दोनों के रिश्ते पिछले एक साल से ज्यादा ही खराब रहने लगे थे. अब स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक दोनों एक दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं.

(PHOTO-INSTAGRAM)
दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 2/6
प्रिया भतीजा ने इस बारे में स्पाटबॉय को जानकारी दी है. प्रिया कहती हैं, 'हां जून तक डिवोर्स हो जाएगा. अच्छा ही है मेरी सारी परेशानियां जल्दी खत्म हो. अब मैं बस अपने करियर और परिवार पर फोकस करना चाहती हूं'.
(PHOTO-INSTAGRAM)

दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 3/6
बता दें, प्रिया भतीजा और कवलजीत ने साल 2017 में शादी की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी.
(PHOTO-INSTAGRAM)
Advertisement
दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 4/6
सिर्फ यही नहीं प्रिया भतीजा ने कवलजीत के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. तब प्रिया ने आरोप लगाया था कि कवलजीत उन्हें इस्तेमाल कर मुंबई में  सेटल होने की कोशिश कर रहे थे.
(PHOTO-INSTAGRAM)
दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 5/6
वैसे बता दें, ऐसा नहीं है कि दोनों ने अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश नहीं की. पिछले कई महीनों से दोनों की काउंसलिंग हो रही थी. लेकिन ये सारे प्रयास बेनतीजा साबित हुए हैं.
(PHOTO-INSTAGRAM)
दूसरी बार भी टूटी डायन फेम एक्ट्रेस की शादी, पति पर ये आरोप
  • 6/6
बताते चले, प्रिया भतीजा की डीजे कवलजीत के साथ दूसरी शादी हुई थी. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में जतिन शाह से शादी की थी. लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए थे. फिर 2016 में एक दोस्त के जरिए प्रिया और कवलजीत एक दूसरे के करीब आए और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी.
(PHOTO-INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement