टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं. शादी से पहले काम्या ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग सगाई की. सगाई की तस्वीरें काम्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
सगाई में काम्या यलो एंड ब्लैक कलर के गरारे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मिनिमल ज्वैलरी और खुले बालों में काम्या का ट्रेडिशनल लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है.
वहीं दूसरी ओर काम्या के मंगेतर शलभ ब्लू एंड व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
सगाई की तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
काम्या ने शादी की रस्में शुरू करने से पहले अपने घर पर माता की चौकी का आयोजन भी किया था. भगवान का नाम लेने के बाद ही काम्या ने अपनी शादी की रस्में शुरू की हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि काम्या और शलभ 10 फरवरी के दिन एक दूसरे से शादी करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि काम्या और शलभ ने पिछले साल 10 फरवरी के दिन ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. साल 2019 के फरवरी महीने में शलभ ने काम्या को शादी के लिए प्रोपोज किया था.
10 फरवरी को शादी के बाद 11 फरवरी को ये जोड़ी ग्रैंड रिसेप्शन देने वाली है. इसके बाद दिल्ली में भी एक रिसेप्शन दिया जाएगा.
बता दें कि ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी है. उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. लेकिन काम्या और बंटी साल 2013 में अलग हो गए थे.