scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम

इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 1/11
इजरायल की खूबसूरत लोकेशंस पर कई शानदार फिल्में शूट हुई हैं. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी कई फिल्मों का इस देश में फिल्मांकन हो चुका है. बॉलीवुड फिल्म फैंटम के कुछ हिस्सों में भी इजरायल नजर आता है. वैसे इस फिल्म में बॉर्डर क्रॉस करने वाले एक सीन पर तो इजरायल का खुफिया तंत्र की एक्ट‍िव हो गया था. बाद में उनको बताया गया कि ये फिल्म की शूटिंग है.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 2/11
हॉलीवुड की मशहूर रैंबो फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट की शूटिंग इजरायल में हुई थी. फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी और इसके नाम विश्व की सबसे हिंसक फिल्म होने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ था.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 3/11
1999 में रिलीज हुई द इनसाइडर को ऑस्कर अवॉर्ड में 7 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था. इसकी कहानी एक सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है.
Advertisement
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 4/11
2010 में आई फिल्म The Debt दरअसल 2007 में रिलीज हुई इसी नाम की इजरायली फिल्म पर आधारित है. इस ड्रामा थ्रि‍लर की काफी तारीफ हुई थी.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 5/11
2015 में आई फिल्म A Tale of Love and Darkness भी इजरायल में शूट हुई है. इसका काफी हिस्सा जेरूसलम में फिल्माया गया था, जिसमें लीड रोल में नटाली पोर्टमैन हैं. फिल्म की कहानी इजरायली लेखक Amos Oz की है.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 6/11
1993 की स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म Schindler's List भी इजरायल में शूट हुई है. फिल्म को 7 ऑस्कर मिले थे और स्टीवन स्पीलबर्ग ने बेस्ट डायरेक्टर का पहला ऑस्कर इसी फिल्म से जीता था. हालांकि फिल्म का अधि‍कतर हिस्सा पोलैंड में शूट हुआ है.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 7/11
1973 में आई फिल्म मशहूर रॉक ओपेरा से प्रेरित Jesus Christ Superstar को इसी नाम के होकर बनाया गया था. इसकी अध‍िकतर शूटिंग अद्वैत और डेड सी के पास हुई है. फिल्म उस साल की 10 सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी और इसे गोल्डन ग्लाेब नॉमिनेशन मिले थे.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 8/11
1984 की एडवेंचर फिल्म सहारा का कुछ हिस्सा इजरायल में शूट हुआ है. इसमें लीड एक्ट्रेस ब्रुक शील्ड्स पिता के सपने को पूरा करने के लिए भेष बदलकर सहारा रेगिस्तान की रेस को जीतती है.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 9/11
1991 की Not Without My Daughter का कुछ हिस्सा इजरायल में शूट हुआ है. इसी नाम की किताब पर आधारित यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है.
Advertisement
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 10/11
1960 में आई एक्सोडस में इजरायल के बनने की कहानी दिखाई गई है. इसका काफी हिस्सा जेरूसलम में फिल्माया गया है. फिल्म को ऑस्कर और गोल्डन ग्लाेब के नॉमिनेशन मिले थे.
इजरायल में शूट हुई हैं ये शानदार फिल्में, क्या आप जानते हैं नाम
  • 11/11
Don't Mess with the Zohan को एडम सैंडलर की अब तक की सबसे कॉमिक फिल्म माना जाता है. 2008 में आई इस फिल्म को इजरायल के एक सैनिक की कहानी से प्रेरित बताया जाता है. फिल्म की लोकेशंस के साथ ही इसके म्यूजिक को भी खासा पसंद किया गया था.
Advertisement
Advertisement