इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई नन्हे बालक और बालिकाओं की एंट्री हो रही है. कभी करीना का तैमूर तो कभी शाहिद की मीशा.
इन सभी सेलेब्स के बच्चे क्या हुए ,पूरे सोशल मीडिया में मानों हंगामा मच गया. वैसे इन दिनों एक्ट्रेस ईशा देओल भी अपने आने वाले
बैबी का बेस्ब्री से इंतजार कर रही हैं. हाल ही में ईशा ने बैबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर एक पिक्चर भी शेयर की थी. और अब ईशा अपने पति भरत तख्तानी के साथ मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॅॅाट की गईं.