मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में चल रहे 13वें आसियान-इंडिया समिट में शनिवार देर शाम डिनर पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा समेत कई देशों के नेता रंग-बिरंगी पोशाक में नजर आए.
PM नरेंद्र मोदी हरे रंग के सूट में गाड़ी से उतरकर आते हुए नजर आए.
रेड कार्पेट पर आते हुए पीएम मोदी के चहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़ते हुए लोगों का अभिवादन किया.
डिनर के दौरान सभी नेताओं के लिए खास ड्रेस कोड था. चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग भी रंग-बिरंगे पोशाक में नजर आए. चीनी प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी डिनर पार्टी में शामिल हुईं.
बराक ओबामा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति के साथ गुफ्तगू करते नजर आए.
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में डिनर पार्टी को दौरान ओबामा नीले रंग की पोशाक पहने हुए थे और मेजबान प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आए.
इस डिनर पार्टी में ब्रुनेई के सुल्तान भी परंपरागत पोशाक में अपनी पत्नी के साथ दिखे.
तमाम देशों के नेता मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए.
राष्ट्रपति बराक ओबामा तमाम देशों के नेताओं से बातचीत करते नजर आए. दुनिया के इन शीर्ष नेताओं का इस अंदाज में एक जगह जुटना अलग ही समां बांध रहा था.