scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK

एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 1/7
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान पिछले दिनों में दोहा में एक फैशन शो के लिए गई हुई थीं. मुंबई वापस लौटीं करीना की कुछ फोटो मीडिया कैमरों में कैद हुईं. करीना के ब्राइडल लुक के बाद उनका नाइटसूट ड्रेस अंदाज काफी ट्रेंडी लग रहा है. करीना ने जो ड्रेस पहनी है उसी तरह की ड्रेस में कुछ दिन पहले सोहा अली खान को भी देखा गया था.
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 2/7
ब्लैक कलर पर कलरफुल फ्लावर प्रिंट के साथ ब्लैक लूज पैंट और डार्क लिप्स करीना के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 3/7
बता दें कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो शादी के बाद भी फिल्मों में काफी एक्ट‍िव हैं. यहां तक की प्रेग्नेंसी के दौरान और मां बनने के बाद भी करीना ने अपने करियर को दरकिनार नहीं किया है.
Advertisement
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 4/7
करीना पिछले दिनों में दोहा में एक फैशन शो में नजर आईं. करीना ने फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीज के फैशन शो में शो स्टॉपर बनकर नजर आईं.
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 5/7
प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था और उस समय भी करीना ब्राइडल लुक में नजर आई थीं.
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 6/7
इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना ने जिम में जमकर पसीना बहाया है. बता दें कि वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इसका पहला पोस्टर भी आ गया है. सोनम कपूर के ऑफिशि‍यल अकाउंट से इस पोस्टर को शेयर किया गया है.
एयरपोर्ट पर नाइटसूट ड्रेस में दिखीं करीना कपूर खान, ट्रेंडी है LOOK
  • 7/7
सोनम में फैंस को मूवी रिलीज की डेट 1 जून 2018 बताने के साथ तारीख को कैलेंडर में नोट करने का संदेश दिया है. इस पोस्टर में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और सुमित व्यास दिखाई दे रहीं हैं.
Advertisement
Advertisement