scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम

करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 1/7

रविवार रात करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में सबकी नजरें सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता के बच्चों सारा और इब्राहिम पर रही. करीना कपूर के क्रिसमस बैश में सारा और इब्राीहिम सबसे स्टाइलिश नजर आए.
करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 2/7
सारा ने सिमरी ब्रॉन्ज और गोल्ड कलर की ड्रेस को लॉन्ग बूट के साथ टीमअप किया था. इस आउटफिट में वह बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.

करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 3/7
गाड़ी में सारा का क्लाइमेट भी नजर आया. जो अक्सर हर बॉलीवुड पार्टी में दिथता है. वह जाह्नवी कपूर और नव्या नवेली का भी अच्छा दोस्त है.
Advertisement
करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 4/7
सैफ के लाडले इब्राहिम ब्लू सूट में नजर आए. जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. उनके फेयर कॉम्पलेक्शन में ब्लू कलर चार चांद लगा रहा था.
करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 5/7
दोनों ही भाई-बहन का स्टाइल स्टेटमेंट क्लासी नजर आया. वे मोस्ट स्टाइलिश सिबलिंग लग रहे थे. हालांकि इन्होंने पार्टी में अलग-अलग एंट्री की थी.
करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 6/7
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने भी क्रिसमस बैश में शिरकत की.
करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखे सारा-इब्राहिम
  • 7/7
करिश्मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोश्नीवाल के साथ नजर आईं.
Advertisement
Advertisement