बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर सलमान खान अपनी नई फिल्म 'वीर' के साथ दर्शकों के सामने हैं. सलमान का कहना है कि वह वादा करने से पहले नहीं सोचते हैं.
सलमान खान ने कहा कि ऐतिहासिक फिल्मों को बनाने का अपना एक अलग ही अनुभव है.
ऐतिहासिक फिल्में खासकर 'अशोका' और 'मंगल पांडे' की असफलता के बाद बहुत कम एक्टर और डायरेक्टर ऐतिहासिक फिल्मों की ओर रूख कर रहे हैं.
फिल्म 'वीर' में सलमान एक योद्धा और एक वादा निभाने वाले प्रेमी की भूमिका में दिखेंगे.
एक अभिनेता के रुप में सलमान का मानना है कि कुछ भी जीवन में तय किया हुआ नहीं होता है. सलमान का कहना है कि वो निर्देशक बनना चाहते थें लेकिन पहले अभिनेता और अब स्क्रिप्ट राइटर बन गए हैं.
सलमान के साथ काम करने वाली जरीन खान के विषय में कहा जा रहा है कि वह कैटरीना कैफ की तरह दिखती है इसलिए सलमान ने उसे फिल्म में रखा है. हालांकि सलमान ने इस बात से इंकार किया.
हॉलीवुड के अभिनेता से अपनी तुलना किए जाने पर सलमान खफा हो गए और उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. सलमान का कहना है कि वह अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में इस तरह का लुक रख चुके हैं.
आमिर की फिल्म के विषय में पूछे जाने पर सलमान का कहना था कि 3 इडियट्स ओर तारे जमीन पर को एक्प्रीमेंटल फिल्म नहीं है. मेरा रोल कुछ अलग है. फिल्म 'वीर' में मैंने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं जो पहले आप हमारे किसी फिल्म में नहीं देखे होंगे.