सलमान आजकल दिल खोल कर बातें कर रहे हैं. वीर इन दिनों अपना दर्द ए दिल बयां करते नजर आ रहे हैं. लाखों दिलों की धड़कन सलमान अपने दिल में कई दर्द समेटे हुए हैं. मुहब्बत के मामले में ये सुपरस्टार अकसर क्यों खा जाता है गच्चा, ये अब सलमान खुलेआम बता रहे हैं.