scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें

मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 1/30
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध बच्चन परिवार की नई सदस्य ने मंगलवार को अपने दादा अमिताभ बच्चन के घर में प्रवेश किया. पिता बनने के बाद पहली बार अभिषेक बच्चन ने टि्वटर के जरिए यह सूचना अपने प्रशंसकों को दी है.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 2/30
अभिषेक अपनी पत्नी ऎश्वर्या और बेबी बी को घर लाने के लिए बहुत बेसब्र हो रहे थे. उन्होंने टि्वट किया कि दोनों ही ठीक हैं और उनकी बेटी बहुत खूबसूरत है.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 3/30
पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी की खबरों को लेकर मीडिया में कई तरह की सुर्खियां थीं.  देखिए मां बनने के बाद ऐश्वर्या की पहली झलक.
Advertisement
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 4/30
अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली झलक को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 5/30

मां बनने के बाद भी ऐश्वर्या पहले की ही तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 6/30
ऐश्वर्या ने मीडियाकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 7/30

अमिताभ बच्चन ने मीडिया ब्रीफिंग में यह कहा कि वो मीडिया के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने ऐश्वर्या की बच्ची होने की खबर को उनके परिवार का निजी मामला रहने दिया.

मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 8/30
दादा बनने के बाद पहली बार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. अमिताभ ने मीडिया के संयम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और पत्रकारों के पूछे सवालों पर खुलकर जवाब भी दिया. 
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 9/30
अमिताभ बच्‍चन ने यह भी कहा है कि इंटरनेट पर ऐश्‍वर्या की उनकी बच्‍ची के साथ कई तस्‍वीरें जारी की गई हैं, लेकिन वे सभी फर्जी हैं. 
Advertisement
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 10/30
एक सवाल के जवाब ने अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि ऐश्‍वर्या बच्‍चन ने 16 नवंबर को सामान्‍य प्रक्रिया के तहत प्राकृतिक रूप से बच्‍चे को जन्‍म दिया है, न कि ऑपरेशन के जरिए.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 11/30
अमिताभ ने भी अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी पोती अपनी मां ऐश की तरह दिखती है. कहा जा रहा है कि क्रिसमिस के अवसर पर बेबी बी का नामकरण प्रतीक्षा में किया जाएगा. फिलहाल परिवार के सभी सदस्य बच्ची का नाम सोच रहे हैं.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 12/30
अमिताभ के साथ मौजूद अभिषेक ने कहा, ‘बच्ची बहुत ही प्यारी और समझदार है. वह न रोती है और न हमे ज्यादा परेशान करती है.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 13/30
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हम पहले ‘प्रतीक्षा’ गए क्योंकि वह हमारा पहला घर है. हमने अपने स्वर्गीय माता-पिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें (जलसा) बच्चन परिवार का एक अन्य घर लेकर आए. हम घर में ‘लक्ष्मी’ के आने से बहुत खुश हैं.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 14/30
अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘दोस्तों बिटिया के नाम के लिये सुझावों का बहुत बहुत स्वागत है. यह नाम ‘ए’ या अ से होना चाहिये.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 15/30
जब बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी को घर लेकर आए तो अमिताभ बच्चन के खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि उनकी पोती बिल्कुल अपनी मां जैसे दिखती है और उसका नामकरण जल्द की किया जाएगा.
Advertisement
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 16/30
हाल ही में ‘प्यारी’ बिटिया के पिता बने बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपनी बेटी का नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से रखना चाहते हैं और इसके लिये उन्होंने अपने चाहने वालों से नाम सुझाने का अनुरोध किया है.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 17/30
पिता बनकर बेहद खुश नजर आ रहे जूनियर बी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘अभी भी बड़ी संख्या में बधाई के संदेश आ रहे हैं. दोस्तों आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद. आप सभी मेरे लिये बहुत खास हैं. मेरी बेटी बहुत भाग्यशाली है.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 18/30
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दादा बनने के बाद बताया कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय की नॉर्मल डिलिवरी हुई है.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 19/30
गौरतलब है कि बच्चन परिवार की यह अगली सदस्य होंगी जिनका नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से होगा.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 20/30
मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि ऐश्वर्या ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद बच्ची को जन्म दिया है.गौरतलब है कि बच्चन परिवार की यह अगली सदस्य होंगी जिनका नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से होगा.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 21/30
बच्ची को जन्म देने के बाद पहली बार मीडिया मुखातिब होने ऐश्वर्या राय बच्चन भी आईं और उन्होंने अभिषेक के साथ फोटो खिंचवाएं.
Advertisement
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 22/30
बिग बी की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया था और इसके बाद से ही लोग बच्चन परिवार की इस सदस्य का चित्र देखने के लिये बेकरार थे.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 23/30
अमिताभ अपनी पोती के जन्म से जुड़ी जानकारियां ट्विटर पर जाहिर करते रहे हैं लेकिन पोती का चित्र जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोती का चित्र एक निजी मामला है कि इसलिये वह इसे जारी नहीं करेंगे.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 24/30
ऐश्वर्या राय बच्चन बिना किसी दर्दनिवारक के नॉर्मल डिलिवरी करवाना चाहती थी. वह ऐसा चाहती थी और ऐसा ही हुआ.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 25/30
अभिषेक ने कहा, ‘मेरे दादाजी का मानना था कि नाम का फैसला करना काफी है इसलिए हमारे यहां कभी नामकरण समारोह नहीं होता.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 26/30
बच्चन परिवार ने अब तक इस नन्हीं परी के नाम के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन अभिषेक ने कहा कि नामकरण समारोह नहीं होगा.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 27/30
अभिषेक ने कहा, ‘बच्ची बहुत ही प्यारी और समझदार है. वह न रोती है और न हमे ज्यादा परेशान करती है.’
Advertisement
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 28/30
बच्ची कैसी दिखती है, इसके बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने कहा, ‘मुझे लगता है वह पूरी तरह अपनी मां पर गई है. वह बिल्कुल उसकी तरह दिखती है. आंखे और बाकी सब. परिवार के कुछ सदस्यों को लगता है कि बच्ची कुछ कुछ अभिषेक की तरह दिखती है.’
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 29/30
बच्ची के जन्म के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ऐश्वर्या की डिलीवरी नार्मल हुई है. तीन घंटों तक तीव्र प्रसव पीड़ा के बावजूद वह इसके (नार्मल डिलीवरी के) लिए अटल थीं.
मातृत्‍व सुख के बाद ऐश्वर्या की झलक | ऐश की अनदेखी तस्‍वीरें
  • 30/30
ऐश्वर्या (38) को 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और दो दिन बाद उन्होंने बच्चन परिवार की नौवीं सदस्य को जन्म दिया.
Advertisement
Advertisement