हमेशा चर्चा में बने रहने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां हमेशा कुछ-न-कुछ 'जरा हटके' करने की ताक में लगी रहती हैं.
ऐसा ही कुछ-कुछ लारा ने भी करने की कोशिश की है.
लारा दत्ता ने भी हुस्न के जलवे का दीदार कराने का फैसला कर लिया है, लेकिन एकदम शालीन अंदाज में.
क्या आपने पहले कभी लारा दत्ता को नीलम परी की तरह देखा है?
क्या आपने कभी लारा को हरियाली बन्नो के अवतार में देखा है?
अगर नहीं, तो लारा दत्ता इसका एक मौका दे रही हैं.
रंगों के साथ खेलती लारा के बेपनाह हुस्न को कैमरे ने कैद किया है.
लारा की फोटो उस वक्त कैमरे में कैद की गई, जब वो एक मैगजीन के लिए कर रही थीं फोटोशूट.
समझा जा रहा है कि लारा दत्ता ने मैगजीन के लिए कई हॉट फोटो दिए हैं.
इन फोटो में लारा दत्ता और भी ज्यादा ग्लैमरस दिख रही हैं.
वैसे चर्चा है कि लारा दत्ता छोटे पर्दे पर भी अभिनय के जलवे बिखेर सकती हैं.
लारा दत्ता की एक चैनल से बातचीत चल रही है.
यदि दोनों पार्टियों में सहमति बन जाती है, तो लारा एक रियलिटी शो की मेजबानी करती नजर आ सकती हैं.
सूत्रों का कहना है कि इन दिनों टीवी चैनलों की ओर से फिल्मी कलाकारों को बहुत ज्यादा पैसा दिया जा रहा है.
यही वजह है कि सारे स्टार्स इन दिनों टीवी पर नजर आ रहे हैं.
साथ ही हर चैनल की एक-दूसरे से प्रतिद्वंद्विता है, लिहाजा स्टार कलाकारों को हर चैनल अपने साथ जोड़ रहा है.
लारा को छोटे पर्दे से कोई आपत्ति नहीं है.
ऑफर दमदार है और यह बात तय है कि वे जल्दी ही छोटे परदे पर नजर आने वाली हैं.
साथ ही लारा अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म भी जल्दी शुरू करने वाली हैं.
पहली फिल्म ‘चलो दिल्ली’ को लेकर उनका अनुभव अच्छा रहा है.
एक और खास बात. ऐश्वर्या के मां बनने की खबर अभी थमी नहीं है कि एक और हॉट हीरोइन की मां बनने की खबरें आ रही हैं.
ये हीरोइन हैं लारा दत्ता, जिन्होंने इसी वर्ष टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से ब्याह रचाया है.
सूत्रों के मुताबिक लारा भी प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इस बात को सभी के सामने जाहिर नहीं किया है.
लारा वक्त आने पर इस बारे में बोलेंगी. फिलहाल लारा दत्ता ने चुप्पी साध रखी है.
लारा दत्ता न तो इस खबर की पुष्टि कर रही हैं और न ही खंडन. ऐसे में किसी निष्कर्ष तक पहुंचना बहुत आसान भी नहीं है.