कैटरीना कैफ ने मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जमकर प्रोमोशन किया.
बात जिंदगी की होने लगी, तो रिपोर्टर ने पूछ लिया कि जीते जी इंसान को ऐसा क्या करना चाहिए कि ये जिंदगी सार्थक हो जाये?
जिंदगी की बातों को सुनकर कैटरीना जज्बाती हो गईं. जज्बात जगने लगे, तो दिल की हलचल को वो रोक नहीं पाईं.
हलचल कुछ ऐसी मची कि दिल का दर्द छलककर बाहर आ गया और कैटरीना ने जता दिया कि वो अब भी सच्चे प्यार के लिए तड़प रही हैं.
कैटरीना ने कहा, 'सभी को जिंदगी में एक बार सच्चा प्यार करने वाला ज़रूर मिलना चाहिए.'
इस एक बयान से कैटरीना ने दुनिया को बता दिया कि वो कितनी ज्यादा अकेली हैं.
जिस प्यार के लिए कैटरीना भटक रही हैं, वो प्यार कैटरीना को ना तो सलमान में मिला, ना ही रणबीर से. कैटरीना हताश है, लेकिन चाहत अभी बाकी है कि एक बार सच्चा प्यार करने वाला ज़रूर मिले.
फरहान ने भी दिखा दिया कैटरीना को आइना, सुना दी कैटरीना को खरी-खरी और पूछ लिया कि प्यार की उम्मीद तो पाल ली, लेकिन क्या कभी किसी से सच्चा प्यार किया है?
फरहान ने कहा कि एक बार जिंदगी में किसी को सच्चा प्यार ज़रूर देना चाहिए. फरहान अख्तर की ये नसीहत कैटरीना के लिए कितनी कारगर होगी, ये तो कैटरीना ही जानें.
अभय देओल ने लगता है, मस्ती के इस माहौल में मुहब्बत के इस दर्द को भांप लिया और फिर माहौल को कुछ हल्का किया.
अभय देओल ने कहा, हर किसी को एक बार 'जिंदगी में ना मिलेगी दोबारा' ज़रूर देखनी चाहिए.
ऐसा लगता है कि मुहब्बत कैटरीना की मुसीबत बन गई है.
कैटरीना की अच्छाइयां बन गईं कैटरीना के लिए सिरदर्द.
कैटरीना की एक खूबी ने उनकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर दिया है.
तो क्या कैटरीना की एक अच्छाई ही कैटरीना का दर्द है. कैटरीना की एक खूबी ही कैटरीना की परेशानी है. कैटरीना का एक गुण ही कैटरीना के लिए तकलीफदेह है?
ऐसा लगता है कि कैटरीना का एक गुण इतना ज्यादा असरदार हो गया है कि उसमें कैटरीना की खूबसूरती छुप जाती है.
कैटरीना की उस सबसे बड़ी खूबी के चलते छुप जाता है कैटरीना का सारा हुनर.
चाहने वाले कैटरीना की उस अच्छाई पर इस कदर फिदा हो गये हैं कि कैटरीना का सारा टैलेंट भी फीका पड़ जाता है.
कैटरीना का मिलनसार स्वभाव, उनकी मीठी बोली, सब बेकार हो जाती है.
अपनी ऐसी अच्छाई से तंग आ गई हैं कैटरीना और कर दिया है इस अच्छाई के बहिष्कार का ऐलान.
कैटरीना ने तो ऐलान ही कर डाला, 'आज मैं सबके सामने ऐलान करती हूं कि मुझे हार्डवर्किंग शब्द से तकलीफ होती है. मुझे मेहनती मत बोलो.'
कैटरीना ने खुद को मेहनती बोलने पर आपत्ति तब जाहिर की, जब अभय देओल ने दिया उन्हें मेहनती होने का तमगा.
ये तमगा सुनते ही कैटरीना एकदम से झल्ला उठीं. आखिर क्या वजह है कि कैटरीना हार्डवर्किंग कहे जाने पर एकदम से बौखला गईं?
कैटरीना की दलील है कि हार्डवर्किंग तो लोग ऐसे ही बोल देते हैं. तारीफ करने के लिए 'हार्डवर्किंग' सबसे आसान शब्द है.
जब लोग मेहनती बोलते हैं, तो उसका कोई महत्व नहीं होता. अगर मेरी तारीफ करनी है, तो मुझे प्रतिभावान, स्वीट, या खूबसूरत कह सकते हैं, ये सब विशेषण हैं.
कैटरीना को मेहनती कहकर फरहान और अभय देओल ने हसीना को गुस्सा को दिला ही दिया था, लेकिन अब फिर इस गुस्से को ठंडा किया गया.
तब फरहान ने कैटरीना को दिया निडर होने का तमगा और अभय ने कैटरीना को रोमांचक करार दिया.
अब जब अभय और फरहान ने कैटरीना की इतनी तारीफ की है, तो कैटरीना भी तो इनकी खूबियां दुनिया को बताने लगीं. कैटरीना ने कहा कि अभय की दोस्ती बहुत अच्छी लगती है और फरहान बहुत ही इंटेलिजेंट और फनी हैं.