टोरंटो में 23 से 25 जून तक बॉलीवुड कलाकारों की भारी मौजूदगी रहेगी. यहां 12वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) सप्ताहांत का आयोजन होना हैं.
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर वहां पहुंच चुके हैं और एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जमकर मस्ती की.
दीया मिर्जा के साथ अभिनेता जायद खान.
अनिल कपूर के साथ दीया मिर्जा और जायद खान.
समारोह के तहत टोरंटो व ब्राम्पटन, मिसीसॉगा और मार्कहेम शहरों में 20 बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन होगा. इनमें चक दे इंडिया, हेरा फेरी, दबंग और दिल तो पागल है जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस संगीतभरी शाम को शंकर, एसान और लॉय ने और भी खुशनुमा बना दिया.
समारोह के आयोजकों के मुताबिक आइफा पुरस्कार समारोह में 22,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. दुनियाभर के 70 करोड़ लोग इस समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.