प्रेम की नैया
उन्हें लेकर जाएं नौका-विहार के लिए और पानी के बीचों-बीच अटक जाने का नाटक करें. जब वह थोड़ी परेशान होने लगें, तब मोमबत्ती की रोशनी में उन्हें प्रोपोज करें.
ट्रैकी प्रपोजल
अगर आप दोनों बहुत स्पोर्टी हैं, तो उन्हें ट्रैकिंग पर लेकर जाएं, पहाड़ी की चोटी पर टेंट लगाएं और तारों की छांव में उन्हें प्रोपोज करें.
ऑफिशियल प्रपोजल
फूलों के साथ उनके पसंदीदा चॉकलेट्स और एक प्रपोजल नोट उनके ऑफिस भेजकर उन्हें दें एक सुखद सरप्राइज. व्यक्तिगत रूप से प्रपोज चाहे बाद में करें, पर ये होगी आपकी ओफिशियल प्रपोजल.
बोलती तस्वीरें
करें अपने प्यार का इज़हार तस्वीरों के ज़रिये. अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आप दोनों के प्यार भरे लम्हों की एक कोलाज बनाकर उन्हें दें. साथ बिताई सारी यादों को ताज़ा करते हुए उन्हें प्रपोज करें.
पूलसाइड प्रपोजल
डिनर के लिए उन्हें लेकर जाएं किसी पूलसाइड रेस्टोरेंट में, जहां रोमांटिक संगीत बज रहा हो. उनके साथ धीमी गति से नृत्य करें और शैम्पेन के ग्लास में अंगूठी डालकर उन्हें प्रपोज करें.
लव इन लीमो
अगर आपका अंदाज़ है ज़रा हटके, तो उन्हें एक लम्बी लीमो में लांग ड्राइव पर लेकर जाएं. सड़क के बीचों-बीच रुककर, घुटनों के बल झुककर उन्हें प्रपोज करें.
हवाओं में प्यार
उनके चहेते रेडियो स्टेशन पर उनके लिए गाने डेडिकेट करें और रेडियो पर उनके लिए प्यार भरे संदेश दें. इस तरह उन्हें एक नए अंदाज़ में प्रपोज करें.
समुद्री प्रेम
समुद्र तट पर एक निजी स्थान तलाशकर हाथों में हाथ डाले रातभर करें प्यार भरी बातें. सूर्योदय की लहरों के साथ सीप में अंगूठी रखकर उन्हें प्रपोज करें और उत्साह की लहरों में डूबने दें.