टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की प्रज्ञा यानी कि सृति झा का आज जन्मदिन है. सृति झा का जन्म 26 फरवरी 1986 को बेगूसराय, बिहार में हुआ.
सृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'धूम मचाओ धूम' से की.
दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद सृति ने एक्टिंग को अपना करियर चुना.
टीवी स्क्रीन पर सृति की इमेज चाहे बहुत सिंपल गर्ल की दिखाई जाती है लेकिन असल जिंदगी में सृति बहुत शरारती हैं.
सृति को एडवेंचर का भी बहुत शौक है और वह अपने एडवेंचर ट्रिप की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करती रहती हैं.
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ सृति.
साल 2004 में सृति ने वर्बम नाम की एक अंग्रेजी ड्रामेटिक सोसाइटी ज्वाइन की थी.
सृति टीवी के सुपरहिट सीरियल 'सौभाग्यवती भव' और 'बालिक वधू' में भी नजर आईं.
सीरियल कुमकुम भाग्य की शूटिंग के दौरान अपने फेवरेट को-स्टार के साथ सृति का पाउट लुक.
हॉलीडे मूड में सृति की यह है बीच सेल्फी.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सृति ने कहा कि वह एक्शन स्टार इंडियाना जोन्स लग रही हैं.