बॉलीवुड में फिल्म 'जानिसार' से कदम रखने वाली परनिया कुरैशी ने हाली ही में GQ मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है.
इस फोटोशूट में परनिया अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म में जहां परनिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आई वहीं इस फोटोशूट में
उस लुक से बिलकुल उलट परनिया ने बोल्ड पोज के साथ यह फोटोशूट करवाया है.
परनिया की फिल्म 'जानिसार' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई शायद यही वजह है कि अब उन्होंने ने यह
फोटोशूट दर्शकों की निगाहें अपनी ओर खींचने के लिए करवाया हो.
परनिया जानती हैं कि अगर ग्लैमर की दुनिया में टिकना है तो किस तरह से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा जाता है. इसकी
मिसाल उनका GQ मैगजीन के करवाया गया यह ताजा शूट है जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
बहुमुखी प्रतिभा की धनी परनिया स्टाइलिस्ट, उद्यमी, डांसर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. अब वह एक्टर भी बन गई हैं.
परनिया स्टाइलिस्ट के तौर पर फिल्म 'आयशा' के लिए काम कर चुकी हैं.
परनिया बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
परनिया कुरैशी राइटर भी है. उनकी साल 2013 में Be Stylish with Pernia Qureshi नामक किताब जारी हो चुकी है.