'उमराव जान' जैसी यादगार फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली अपने निर्देशन की आने वाली फिल्म 'जानिसार' में एक भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले वो इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन या नसीरुद्दीन शाह को लेने चाहते थे.
मुजफ्फर अली ने कहा , 'स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार, एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी, जो मेरे जैसा दिखता हो. हम नसीर और अमिताभ पर विचार कर रहे थे, लेकिन दोनों के पास समय नहीं था. यह हमारे मुताबिक था, लेकिन उनके मुताबिक, हमें वे शायद दो साल बाद समय दे पाते.'
मुजफ्फर अली ने बताया कि उनके निर्देशक बेटे शाद ने उन्हें फिल्म में अभिनय करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि मुझे भूमिका निभानी चाहिए. मैंने उससे कहा कि अगर तुम मेरे आसपास रहोगे, तो मैं इसे करूंगा और अंतत: मैंने यह भूमिका निभाई.' उन्होंने मजाक करते हुए यहां तक कहा कि फिल्म में अभिनय के लिए राजी होकर उन्होंने 'एक गलती की है.'
इमरान अब्बास और पर्निया कुरैशी की मुख्य भूमिका वाली 'जांनिसार' सात अगस्त को रिलीज हो रही है. मुजफ्फर अली के दृश्यों का निर्देशन शाद ने ही
किया है. इससे पहले वह 'साथिया' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
इनपुट :IANS