scorecardresearch
 

'जानिसार' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस परनिया कुरैशी का बोल्ड अंदाज

परनिया कुरैशी ने 'जानिसार' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू किया. लेकिन फिल्म अपने समय से काफी पीछे की बात थी. परनिया भी अलग ही अंदाज में नजर आईं. बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में. फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन परनिया का नया अंदाज जरूर  मीडिया और दर्शकों की निगाहें अपनी ओर खीेंचेगा.

Advertisement
X
Parnia Qureshi
Parnia Qureshi

परनिया कुरैशी ने 'जानिसार' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू किया. लेकिन फिल्म अपने समय से काफी पीछे की बात थी. परनिया भी अलग ही अंदाज में नजर आईं. बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में. फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन परनिया का नया अंदाज जरूर मीडिया और दर्शकों की निगाहें अपनी ओर खीेंचेगा.

परनिया जानती हैं कि अगर ग्लैमर की दुनिया में टिकना है तो किस तरह से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा जाता है. इसकी मिसाल उनका GQ मैगजीन के करवाया गया ताजा शूट है जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी परनिया स्टाइलिस्ट, उद्यमी, डांसर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. अब वह एक्टर भी बन गई हैं और यह उनका बोल्ड अंदाज उनके लिए क्या करिश्मा करता है, यह देखने वाला होगा.


Advertisement
Advertisement